WWE के पूर्व चैंपियन जैक स्वैगर अब MMA के साथ नई पारी शुरु कर सकते हैं

Ankit

जैक स्वैगर को इस साल मार्च में रिलीज कर दिया गया था और अब वो अपने करियर की नई पारी MMA के साथ आगाज कर सकते हैं। Cageside Seats's के मुकाबिक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अब MMA की ट्रेनिंग कर रहा है जिससे वो प्रो-रैसलिंग के साथ दूसरी जगह भी करियर बना सके। जैक स्वैगर को ऑफिशियली WWE ने 13 मार्च को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद जैक कुछ लगभग 4 महीनों बाद टीवी पर दस्तक दे रहे है। जबकि कुछ इंडिपेंटेंड सर्किट में काम करते रहे। हालांकि जगह-जगह उन्होंने टूर किया लेकिन कहीं भी जैक ने MMA को लेकर कोई चर्चा नहीं की। अगर जैक स्वैगर MMA का हिस्सा भी बन जाते है तो इसमें कोई हैरान नहीं होगी क्योंकि रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर पहले ही कह चुके थे कि जैक कुछ वक्त पहले अपना मन MMA के लिए बना रहे थे।

रैसलिंग बैकग्राउंड को देखा जाए तो जैक स्वैगर का करियर कुछ खास नहीं रहा। एक सीजन में जैक स्वैगर को लगभग 30 बार पिन होना पड़ा था। प्रो-रैसलिंग से MMA में जाने वाले स्वैगर पहले सुपरस्टार्स नहीं है, इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स ने इस कंपनी में कदम रखा है। ब्रॉक लैसनर सबसे चर्चित सुपरस्टार है जिन्होंने दोनों कंपनी में नाम कमाया है। बॉबी लैशले ने भी दो कंपनी में काम किया और TNA का बड़ा हिस्सा पिछले तीन सालों से बने हुए है। लैशले के नाम कुछ 4 TNA टाइटल है जबकि दूसरे सर्किट में 15-2 की जीत है। अब देखना होगा पूर्व WWE चैंपियन कब अना जलवा MMA में दिखाता है।