WWE पूर्व चैंपियन जैक स्वैगर ने अपने रिलीज और लैसनर के बारे में बोला

Ankit

WWE के पूर्व चैंपियन जैक स्वैगर भले की कंपनी से रिलीज हो चुके हैं लेकिन इंडिपेंडेंट सर्किट में अच्छा काम कर रहे हैं। जैक को भरोसा है कि एक ना एक दिन उनके लिए WWE के दरवाजें जरुर खुलेंगे। 35 साल के इस सुपरस्टार ने पैनकैक्स और पावरस्लैम को दिए अपने इंटरव्यू में काफी कुछ कंपनी के लिए बोला साथ ही MMA में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा सामने रखी। स्वैगर का कॉलेज के दिनों में रैसलिंग का अच्छा रिकॉर्ड था। वो अमेरिकन लेवल के रैसलर साबित हुए थे। पूर्व चैंपियन को साल 2006 में WWE की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का मौका मिला जबकि 2017 में कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया। स्वैगर ने अभी तक रैसलिंग को अलविदा नहीं कहा है और वो इंडी सर्किट में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। WrestlingNewsWorld.com के मुताबिक जैक अभी आगे भी लड़ना चाहते हैं जबकि WWE का हिस्सा बनने को फिर तैयार है। " मेरे लिए देखा जाए तो मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपना पूरा ध्यान रैसलिंग और मार्केट पर लगा रहा हूं, जिससे मैं काफी स्टाइल्स रैसलिंग से सीख सकूं और प्रो-रैसलिंग के में आगे बढ़ सकता हूं। " रैसलिंग के साथ-साथ MMA में भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए जैक स्वैगर ने काफी बातचीत की, इतना ही नहीं फ्लोड मेवयदर जैसे दिग्गजों का भी नाम लिया। "मैं अमैच्यूर रैसलर के तौरा पर ठीक हूं, वो थोड़ी अलग होती है। अगर मुझे इन सब में मौका मिलता है तो एक दिन ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहूंगा। " खैर, जैक ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है, वहीं लैसनर के लिए कहा जा रहा है कि WWE के कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद ये दिग्गज अपना करियर MMA की ओर बढ़ा सकता है। फिलहाल, लैसनर WWE के साथ काम कर रहे है और अब देखना होगा कि जैक स्वैगर की वापसी होती है या नहीं।