जैक स्वैगर ने इंडीज सर्किट पर अपने नए नाम का किया खुलासा

पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जैक स्वैगर और WWE के अलग होने के बाद फैंस इस बात को लेकर उत्सुक थे, कि इसके बाद जैक स्वैगर का भविष्य क्या होगा? और वह अब कहां और किस नाम से रैसलिंग करने जा रहे हैं। आज हमारे पास इन दोनों सवालों के जवाब हैं। आपको बता दें कि जैक स्वैगर WWE में अपने शुरुआती समय में बहुत सफल रहे। उन्होंने कंपनी में अपने तीन सालों में ईसीडब्ल्यू चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। जैक स्वैगर ने अपना पूरा रैसलिंग करियर WWE में गुजारा है। उन्होंने 2006 में रैसलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद WWE के मेन रोस्टर में 2008 में वो नजर आए। ECW में उन्होंने पहली बार कदम रखा था। WWE में जैक स्वैगर के सितारे साल 2010 में ऊपर उठे। क्योंकि इस साल उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन ये उनके करियर का एकमात्र टाइटल था। साल 2013 में जैक स्वैगर ड्रग्स की चपेट में आए थे। इसके बाद वो कभी कभी टीवी में नजर आए। वो सिर्फ कुछ कुछ लड़ाई में शामिल रहे। WWE ने इस सुपरस्टार को 13 मार्च 2017 को रिलीज कर दिया था। अब कंपनी से रिलीज के बाद वह फ्री हैं (हालांकि, शायद वह 90 दिनों के लिए टीवी पर नहीं दिख सकते) और अब वह इंडीपेंडेंट सर्किट पर आने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम की भी घोषणा की। Memorabilia Guy वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अब,'फॉर्मली नोन एज़ जैक स्वैगर' के नाम से जाने जाएगे। जैक स्वैगर ने माना कि WWE को छोड़ने का फैसला लेना आसान नहीं था, उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी ने रिलीज से पहले इस मुद्दे पर कुछ समय के लिए बात भी कही थी। फिलहाल स्वैगर कंपनी में अपने सफर को काउंट नहीं कर रहे हैं, वह अपने भविष्य को फिर से एक नए तरीके से शुरु करना चाहते हैं और वह अपने करियर को ट्रैक पर वापस लाने के लिए संभवत: सभी प्रयास करेंगे। फिलहाल वह WWE के बाहर मिलने वाली संभवानाओं को लेकर उत्साहित है। लेखक:केविन सुलिवन, अनुवादक: अंकित कुमार