Logan Paul: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के भाई जेक पॉल (Jake Paul) ने हाल ही में लोगन की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। लोगन पॉल आखिरी बार WWE Crown Jewel में दिखाई दिए थे। इस इवेंट में उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया था। हालांकि, लोगन यह मैच जीत नहीं पाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दी थी और मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की वजह से लोगन की काफी तारीफ भी हुई थी।Logan Paul@LoganPaulWHAT A WAR @WWERomanReigns1241428443WHAT A WAR @WWERomanReigns https://t.co/tcIpiK1m8fइस मैच के बाद लोगन पॉल ने खुलासा किया था कि उन्हें टॉर्न MCL, ACL और मेनिस्कस इंजरी हुई है और इस वजह से वो महीनों के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। अनडिफिटेड स्टार जेक पॉल ने हाल ही में DAZN को दिए इंटरव्यू में लोगन पॉल की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया और उन्होंने कहा-"लोगन उम्मीद से ज्यादा अच्छा कर रहे हैं। उन्हें लगा था कि ACL में भी इंजरी हुई है लेकिन इंजरी MCL और मेनिस्कस तक ही सीमित है, जो कि बेहतर है। वो लॉस एंजेलिस में ठीक हो रहे हैं और हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं।"लोगन पॉल WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना का सामना करना चाहते हैंLogan Paul@LoganPaul twitter.com/WrestleOps/sta…Wrestle Ops@WrestleOpsJohn Cena is reportedly expected to be competing at WrestleMania 39 in Hollywood next year…Who would you consider the perfect opponent for him on said massive stage? 🤔🤔🤔25169869John Cena is reportedly expected to be competing at WrestleMania 39 in Hollywood next year…Who would you consider the perfect opponent for him on said massive stage? 🤔🤔🤔 https://t.co/AyzxNIsIbw👀 twitter.com/WrestleOps/sta…WWE में रोमन रेंस का सामना करने के बाद लोगन पॉल ने अब अपनी निगाहें जॉन सीना पर टिका ली हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना अगले साल WrestleMania में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। लोगन ने हाल ही में Impaulsive पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही ट्रिपल एच को WrestleMania 39 में उनका मैच जॉन सीना से कराने को कह दिया है।लोगन पॉल ने कहा-"Crown Jewel के बाद जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेरी तस्वीर पोस्ट की और एक आर्टिकल के जरिए मुझे पता चला कि सीना को WrestleMania 39 में एक प्रतिद्वंदी की जरूरत है। मुझे लगता है जॉन सीना vs मेरा (लोगन पॉल) मैच इंटरनेट को ब्रेक कर देगा। मैंने इस मैच को लेकर ट्रिपल एच को मैसेज किया। यह एक ड्रीम मैच है। लॉस एंजेलिस में मेरे बर्थडे के दिन WrestleMania का आयोजन होना है। ट्रिपल एच मुझे बर्थडे प्रेजेंट देते हुए जॉन सीना का सामना करने का मौका दीजिए। यह काफी शानदार होगा।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।