कार्मेला के लिए चीजें और भी खराब हो गई हैं, क्योंकि डेनियल ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक में इस बात का एलान किया कि जेम्स एल्सवर्थ अगले हफ्ते स्मैकडाउन में रिंगसाइड से बैन होंगे। ब्रायन ने कार्मेला को बताया कि एल्सवर्थ को अगले हफ्ते होने वाले विमेंस मनी इन द बैंक मैच में किसी भी तरह से हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। जेम्स एल्सवर्थ ने सबसे पहले विमेंस लैडर मैच में दखल दिया था, जिसकी वजह से कार्मेला वो मैच जीत गई थीं। उन्होंने बैकी लिंच को लैडर से गिराकर खुद ब्रीफकेस को निकालकर कार्मेला को दे दिया था। डेनियल ब्रायन ने आज स्मैकडाउन के एपिसोड में कार्मेला से वो ब्रीफकेस छीन लिया और इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते दोबारा यह मैच होगा। टॉकिंग स्मैक में ब्रायन ने कहा कि एल्सवर्थ को रिंगसाइड से इसलिए बैन क्या जा रहा है, ताकि वो उस मैच में भी खलल ना डाल सकें।
कार्मेला जोकि टाइटल छिनने से काफी निराश थीं, उन्हें इस अनाउंसमेंट ने और भी ज्यादा दुखी कर दिया। उन्होंने टॉकिंग स्मैक में कहा कि वो एक बार फिर इस ब्रीफकेस को अपने नाम करेंगी। स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन जोकि अपनी बेटी के जन्म के कारण ब्लू ब्रांड का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे, उन्होंने आते ही इस एलान से सबको चौंका दिया। उन्होंने मनी इन द बैंक रीमैच को अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियल किया, जिसमें कार्मेला, बैकी लिंच, शार्लेट, नतालिया और टैमिना हिस्सा लेंगी। कार्मेला के पास मौका था और वो मनी इन द बैंक पीपीवी में लाना और नेओमी के बीच हुए टाइटल मैच में ओने कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती थीं। अब जब उनके पास वो ब्रीफकेस नहीं हैं, तो देखना होगा उनके लिए चीजें कितनी मुश्किल हो सकती हैं।