पूर्व WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ ने खुद की अनोखी चैंपियनशिप बनाई

Ankit

पूर्व WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ ने नया कारनामा किया है। अब जेम्स एल्सवर्थ ने खुद की चैंपियनशिप बेल्ट बनाई है जिसको वो डिफेंड करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों साल 2016 में बुरी तरह मार खाने के बाद जेम्स एल्सवर्थ को काफी नाम मिला। जिसके बाद वो एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज की स्टोरीलाइन में भी आए। वहीं कार्मेला के साथ जेम्स की कोफी पसंद किया गया। जेम्स ने साल 2016 से 15 नवंबर 2017 तक काम किया। जेम्स एल्सवर्थ को जब कंपनी से रिलीज किया गया तब अफवाहें थी कि एल्सवर्थ और शार्लेट का मैच रैसलमेनिया में इंटरजेंडर मैच प्लान किया जा रहा था। एल्सवर्थ ने हाल ही में ट्विटर पर अपडेट किया कि उन्होंने खुद की अनोखी बेल्ट तैयार की है। ये बेल्ट एक इटंरजेंडर चैंपियनशिप है जिसको मैंस और विमेंस दोनों डिफेंड कर सकते हैं। ये बेल्ट इंडिपेंडट सर्किट में दिखाई देगी।

Ad

ये बेल्ट जेम्स के लिए सही बैठ रही है क्योंकि हाल ही में जेम्स एल्सवर्थ ने इंटरजेंडर मैच के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। जेम्स ने अपनी एक लिस्ट तैयार की थी जिसमें उन्होंने कई सारे विमेंस सुपरस्टार्स के नाम लिखे थे। उससे पहले 7 नवंबर को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में बैकी लिंच के खिलाफ जेम्स का मैच हुआ था जिसमें जेम्स को हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले जेम्स एल्सवर्थ को मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला ने WWE में "कुत्ते" का पट्टा पहनाया था और "कुत्ते" की तरह बर्ताव किया था। कार्मेला और जेम्स की इस स्टोरीलाइन को काफी पंसद किया गया था। वहीं एल्सवर्थ अभी इंडी सर्किट में काम कर रहे हैं।कुछ दिन पहले जेम्स का मैच हॉल ऑफ फेमर जैरी लॉर्रर के खिलाफ हुआ था। इस मुकाबले में जेम्स की जीत हुई थी। अब देखना होगा कि इस चैंपियनशिप को सबसे पहले जेम्स किसके खिलाफ डिफेंड करते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications