जेम्स एल्सवर्थ एक ऐसा नाम है जिसने पिछले एक साल में WWE में अचानक अपार सफलता हासिल की। विंस मैकमैहन ने जेम्स के लुक को काफी पसंद किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे खतरनाक सुपरस्टार के साथ उन्होंने मुकाबला कर हिम्मत दिखाई। इसके बाद उन्हें जबरदस्त पुश मिला। और टॉप की स्टोरीलाइन में काम किया। WWE में उन्हें इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट भी मिला। हालांकि नवंबर में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस खबर ने बहुत से फैंस को काफी निराश किया, क्योंकि एल्सवर्थ काफी एंटरटेनिंग थे और क्राउड उन्हें काफी पसंद किया था। कंपनी से रिलीज किए जाने के बाद से ही एल्सवर्थ फ्री है, क्योंकि किसी दूसरी प्रमोशमन में काम करने के लिए उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगाा। इस बीच एक फैन ने ट्वीट कर एल्सवर्थ का मजाक बनाने की कोशिश की और उन्होंने लिखा, "जेम्स आप किस प्रकार की बुकिंग करते हो? मुझे मेरे बेटे के जन्मदिन के लिए जोकर की जरूरत है, क्या आप आ सकते हैं?"
हालांकि एल्सवर्थ भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी करारा जवाब देते हुए लिखा, "मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर तुम्हारी बीवी को जन्मदिन पर एक असली मर्द की जरूरत हो, तब भी मुझे बता देना। मैं आ जाऊंगा।"
जेम्स एल्सवर्थ WWE में रहते हुए कई दिलचस्प स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को भी तीन बार हराया है और साथ ही में वो पहले विमेंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को जीतने वाले सुपरस्टार भी हैं। WWE कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कंपनी से रिलीज किए जाने के तीन महीने तक कोई भी सुपरस्टार किसी और कंपनी के लिए नहीं लड़ सकता। इसी वजह से एल्सवर्थ 12 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने खुद ही इस डेट का एलान ट्वीट करके किया था।