जेम्स एल्सवर्थ का नाम पिछले कुछ हफ़्तों से WWE के क्रिएटिव रूम में गुजर रहा है और अब यह मनी इन द बैंक तक पहुंच चुका है और PWInsider के अनुसार, 'द चिनलेस स्टार' मनी इन द बैंक पीपीवी का हिस्सा बन सकते हैं। एल्सवर्थ ने पिछले साल के विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में दखल दिया था, जब उन्होंने पूर्व NXT स्टार कार्मेला को ब्रीफकेस जिताकर इतिहास बनाने में मदद की थी। इससे काफी विवाद हुआ जब कई प्रशंसकों को लगा कि वह महिलाओं के इतिहास बनाने के मौके को छीन रहे हैं। इससे उनके लिए WWE में रहना काफी मुश्किल हो गया। कार्मेला इसके बाद से बिना अपने पूर्व दोस्त के स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहीं लेकिन उन्हें इस हफ्ते असुका के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप की रक्षा करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। कार्मेला, जेम्स की सरप्राइज़ एंट्री और दखल की वजह से अपने टाइटल को डिफेंड कर सकती हैं। जेम्स एल्सवर्थ को पिछले साल कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन अब पीडब्लू इनसाइडर रिपोर्ट कर रहे हैं कि पूर्व स्मैकडाउन स्टार अब इस सप्ताह के अंत में इलिनोई में नज़र आएंगे और मनी इन द बैंक का हिस्सा होंगे। मनी इन द बैंक इस हफ्ते 17 जून (भारत में 18 जून) को शिकागो, इलिनोई में होगा और यहां हमें मनी इन द बैंक लैडर मैचेस होते हुए दिखेंगे। इसके साथ ही कार्मेला अपनी पहली विमेंस चैंपियनशिप असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगी। लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- आरती शर्मा