Talk Is Jericho के हाल ही के एपिसोड में जेम्स एल्सवर्थ ने दस्तक दी और कई सारे मुद्दों पर बातें की। इसके अलवा एल्सवर्थ ने बताया कि वो आज भी कंपनी से रिलीज किए जाने के बाद मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला के संपर्क में हैं। जेम्स एल्सवर्थ साल 2002 से प्रोफेशलन रैसलिंग का हिस्सा हैं। एल्सवर्थ ने साल 2014 में WWE के साथ करार किया था। हालांकि पहले दो साल उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन कुछ समय बाद एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के खिलाफ WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में डाला गया। पूर्व सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ ने WWE में अपने आखिरी दिनों मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला के साथ उनके मैनेजर के रूप में बिताए थे। जेम्स एल्सवर्थ ने कार्मेला की काफी मदद की थी लेकिन उसके बाद भी कार्मेला उन्हें एक "कुत्ते" की तरह रखती थी। "कुत्ते " की स्टोरीलाइन WWE में फैंस के मनोरंजन के लिए दिखाई गई थी। आपको याद होगा कि कैसे कार्मेला ने ब्लू ब्रांड में एल्सवर्थ के गले में कुत्ते का पट्टा पहनाया था। जेम्स भी इस स्टोरीलाइन में कुत्ते की तरह ही पेश आते थे। पिछले साल नवंबर में जेम्स एल्सवर्थ को कंपनी ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वो इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल रैसलिंग में काम करने लगे। क्रिस जैरिको के पोडकास्ट में जेम्स ने बताया कि वो कार्मेला के संपर्क में हैं "हम लोगा आज भी फोन पर बात करते हैं, इतना ही नहीं रोजना हम एक दूसरे को मैसेज भी करते हैं। "
हालांकि अब जेम्स एल्सवर्थ WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन फिर भी फैंस उन्हें सोशल वीडियो पर फोलो करते हैं। वहीं रिलीज के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई दरार नहीं आई है। खैर, कार्मेला ने इस हफ्ते की स्मैकडाउन में मनी इन द बैंक को कैश करवाने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रही। अब देखना होगा कि कार्मेला कब अपना ब्रीफकैस कैश इन करती हैं।