जेम्स एल्सवर्थ के लिए यह साल काफी यादगार रहा है। स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार ने फेसबुक पर जाकर WWE में अपनी पिछले एक साल की कामयाबियों के बारे में बताया। उन्होंने एक साल में एजे स्टाइल्स को मात दी, रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में हिस्सा लिया और इसके अलावा वो कार्मेला के साथ ऑनस्क्रीन पार्टनर के रूप में भी नजर आए।
जेम्स एल्सवर्थ से ज्यादा रिकॉर्ड किसी का भी चौंकाने वाला नहीं रहा है। 2016 में हुए ड्राफ्ट से पहले वो सिर्फ एक जॉबर थे और कम ही नजर आते थे।
ड्राफ्ट के बाद रॉ में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों स्क्वैश होने के बाद WWE यूनिवर्स के समर्थन के कारण उन्हें फुलटाइम जॉब मिली। एल्सवर्थ इसके बाद वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने और जल्द ही वो हील बन गए और उनकी वजह से डीन एंब्रोज WWE चैंपियन बनने से चूक गए।
एल्सवर्थ इसके बाद इस साल की शुरूआत में कार्मेला के साथ आ गए और इस हफ्ते हुए एपिसोड तक वो उनके साथ ही रहे हैं। इस हफ्ते कार्मेला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।
फेसबुक वाले पोस्ट में एल्सवर्थ ने कहा, "मैने उस समय के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को पिन किया, MSG में एक मैच जीता, रॉयल रंबल में एंट्री की, रैसलमेनिया मोमेंट, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को ग्रैब किया और कार्मेला को किस किया। अपने सपनों को पूरा करो लोग।"
इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है, लेकिन फिर भी फैक्ट को नहीं बदला जा सकता एल्सवर्थ विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को ग्रैब करने वाले व्यक्ति थे। हालांकि पिछले कुछ हफ्ते इस कपल के लिए अच्छे नहीं जा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि यह दोनों अलग होने वाले हैं।
इस हफ्ते कार्मेला ने एल्सवर्थ को पहले किस किया और उसके बाद उनके गाल पर जोर दार थप्पड मारा, अब देखना दिलचस्प रहेगा कि उनके रिश्ते का क्या होता है।
Published 08 Sep 2017, 18:13 IST