Wrestling Inc. की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ ने क्रिस जैरिको के एडिशन में दस्तक दी और अपने रिलीज पर खुलासा किया। शो के दौरान जेम्स ने बताया कि उनकी पार्टनर कार्मेला ने रिलीज की खबर सुनने के बाद किस तरह अपना रिएक्शन दिया था। एल्सवर्थ को "प्रटी" जेम्स ड्रीम के नाम से इंडी सर्किट में जाना जाता है उनकी टैग टीम एडम अगली और प्रटी अगली के नाम से चर्चित है। एल्सवर्थ का WWE में डेब्यू जुलाई 2016 में हुआ था जिसमें उनका मुकाबला दानव रैसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ था। जैरिको के पोडकास्ट में एल्सवर्थ ने बताया कि कार्मेला उनके रिलीज की खबर सुनने के बाद काफी हैरान थी। कार्मेला ने इस खबर के बाद काफी दुख जताया । वहीं जेम्स ने उन्होंने खुद और कार्मेला की बात चीत के बारे में बताया। " मैं बैठा हुआ था और सोच रहा था कि ये क्यों हुआ? फोन बजा और वो वहां आ गई जिसके बाद उन्होंने कहा कि जेम्स सब ठीक है क्या , ये जो भी तुम्हराे साथ हुआ गलत हुआ। मुझे बुरा लग रहा है... उम्मीद है कि तुम ठीक होंगे। उन्होंने मुझ काफी संभाला और एक दोस्त की तरह बर्ताव किया। मेरे रिलीज के बाद भी हम बात करते हैं। लेकिन कार्मेला एक काफी अच्छी इंसान है। वो रोज मुझे मेसेज करती है। " कार्मेला और जेम्स की जोड़ी ने साल 2017 में एक साथ काम किया। टॉक इज जैरिको में जेम्स ने बताया कि ये कार्मेला का सुझाव था कि हम दोनों एक साथ काम करे। मैंने उनको मैच जितवाने में काफी मदद की , लेकिन ये सुझाव विंस मैकमैहन को कोफी पसंद आया था। आपको बता दे कि जेम्स की मदद से कार्मेला पहली विमेंस मनी इन द बैंक विजेता बनी हैं। खैर. अब जेम्स एल्सवर्थ अपने इंडी करियर को फिर से शुरु करने जा रहे है उनका मैच 12 फरवरी को होने वाला है। आपको याद होगा कि जेम्स एल्सवर्थ को कैसे कार्मेला कुत्ते का पट्टा पहनाकर स्मैकडाउन के बैकस्टेज में घुमाती थी। हालांकि, स्टोरीलाइन के बाद भी इन दोनों की दोस्ती काफी शानदार चल रही हैं। अब देखना होगा कि कार्मेला अपना ब्रीफकेस कब कैश करती हैं।