जेम्स एल्सवर्थ को हाल ही में WWE से रिलीज कर दिया गया था और बिग होग के फैंस के लिए यह काफी बुरा दिन था। हालांकि WWE में रहते हुए वो हमेशा ही चर्चा में बने और उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई। इस समय कई इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोटर्स जेम्स एल्सवर्थ को अपने साथ जो़ड़ना चाहेंगे। एल्सवर्थ ने हाल ही में इस बात का एलान किया कि आखिर एक बार फिर वो रैसलिंग करते हुए कब नजर आएंगे। WWE रोस्टर में आकर अपने सपना पूरा करने से पहले एल्सवर्थ ने इंडी रैसलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया। हालांकि अब वो WWE के साथ नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनका करियर खत्म हो गया है। जेम्स एल्सवर्थ के WWE द्वारा रिलीज करने के बाद से ही उन्हें कई रिक्वेस्ट मिली है। उन्हें बुकिंग की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें 90 दिनों के क्लोज को पूरा करना होगा। एल्सवर्थ के लिए जादूई तारीख 12 फरवरी 2018 है और उसके बाद से फैंस जेम्स एल्सवर्थ को एक बार फिर बिजी देख पाएंगे। Thank you to the numerous people inquiring to book me, I can start taking bookings February 12th, email me at bookellsworth@gmail.com — James Ellsworth (@realellsworth) November 16, 2017 जेम्स एल्सवर्थ अब यह समय अपनी फैमिली के साथ बिता पाएंगे और अच्छे से नए साल को एंजॉय कर पाएंगे। हालांकि इस बीच उन्हें बाकी WWE सुपरस्टार्स की तरह नए साल और क्रिसमस पर काम नहीं कर पाएंगे। अब देखना होगा कि वो किस प्रमोशन के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। जेम्स एल्सवर्थ एक ऐसा नाम है जिसने पिछले एक साल में WWE में अचानक अपार सफलता हासिल की। विंस मैकमैहन ने जेम्स के लुक को काफी पसंद किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे खतरनाक सुपरस्टार के साथ उन्होंने मुकाबला कर हिम्मत दिखाई। इसके बाद उन्होंने कार्मेला के साथ काम करना शुरू किया। कार्मेला का उन्होंने बहुत साथ दिया। यहीं नहीं कार्मेला को मनी इन द बैंक जीतने में जेम्स एल्सवर्थ ने ही मदद की। कार्मेला और एल्सवर्थ का रिश्ता WWE ने खूब पसंद किया। इनकी स्टोरीलाइन को भी फैंस ने बहुत पंसद किया।