TLC पे-पर-व्यू पर में जेम्स एल्सवर्थ के पास डीन एम्ब्रोस को रिंग से बाहर करने के लिए लेडर से धक्का देकर WWE चैम्पियनशिप हासिल करने का एक अवसर था। एल्सवर्थ ने दावा किया था कि, उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उनके पास एजे स्टाइल्स के खिलाफ खिताब जीतने के लिए एक बेहतर मौका था। दुर्भाग्य से उनके इस निर्णय से संभवतः उनका कैरियर दांव पर लग गया। जब एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स को एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला। एल्सवर्थ की स्टाइल्स के हाथों बुरी तरह से पिटाई हुई, और इस पिटाई में उन्हें पैर, गर्दन और हाथ में चोटें आई। इसके बाद एल्सवर्थ ने मुकाबले के दौरान गर्दन में लगी चोटों को दिखानें के लिए तस्वीरें पोस्ट कर दी। ये तस्वीर एल्सवर्थ के क्रिसमस की है, जिसमें वो स्टाइल्स के हाथों हुई पिटाई में लगी चोट के बाद गर्दन में पट्टा बांधे दिख रहे है, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि “वो संता द्वारा छुट्टियों में खुशी लाने के लिए रोके गए. कोई भी आदमी जिसके पास दो हाथ है, उसका मैरी क्रिसमस हो सकता है!"
Still banged up from Tuesday but.. Santa stopped by to bring me some holiday cheer! Any Man With Two Hands can have a Merry Christmas! pic.twitter.com/5z4HMCGqon
— James Ellsworth (@realellsworth) December 24, 2016
स्मैकडाउन में एल्सवर्थ अपनी गर्दन और हाथ में लगी चोट को दिखाकर सुर्खिया बटोर रहे है। इससे पहले की कार्मेला एक बार फिर से उनसे संपर्क करें। टेलीविजन के बाहर भी ये वाक्या लगातार सुर्खिया बटोर रहा है। हाल ही में एल्सवर्थ हवाई अड्डे पर एक फैंस के साथ गर्दन में पट्टा बांधे नज़र आएं।
Really cool getting to meet @realellsworth today!! Thank you so much James!! pic.twitter.com/TcbescExnc — Gary Glassman (@Gary_Glassman27) December 28, 2016
मेन इवेंट के एक पल का अमूल्य हिस्सा होने के बावजूद एल्सवर्थ ने कॉमिक के रुप में अपनी जगह बना ली, और जिसके कारण WWE दशकों के लिए जाता रहा है, फिर चाहे जॉर्ज स्टील, गिलबर्ग, यूजीन या सैन्टिनो मैरेला ही क्यों ना थे। WWE के बाहर एल्सवर्थ की फोटो को देखकर ऐसा लगता है, जैसे उन्होंने अपने इस कैरेक्टर को गले लगा लिया है, और वो जहां भी जा रहे है अपनी गर्दन में पट्टा बांधे नज़र आ रहे है।