पिछले साल 25 जुलाई 2017 को मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले जेम्स एल्सवर्थ को अगले हफ्ते WWE का हिस्सा बने पूरा एक साल हो जाएगा। हालांकि ऐसा लगता है कि वो अपनी इस कामयाबी को जश्न स्मैकडाउन लाइव में नहीं मना पाएंगे। दरअसल मनी इन द बैंक पीपीवी के दो हफ्ते बाद ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने एलान किया कि जेम्स एल्सवर्थ को एतिहासिक विंमेस मनी इन द बैंक मैच को दो बार खराब करने के कारण शो से 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया जा रहा है, जिसके बाद एल्सवर्थ ने इसका विरोध करने की बहुत कोशिश की, लेकिन अबतक उनके उपर यह सस्पेंशन कायम है। दो दिन पहले जेम्स एल्सवर्थ ने एक ट्वीट किया, "मेन रोस्टर में डेब्यू किए हुए मुझे एक साल होने वाला है और मैं इस खुशी को स्मैकडाउन लाइव में मनाना चाहता हूं, लेकिन जनरल मैनेजर डेनियन ब्रायन मुझे ऐसा नहीं करने देंगे। Next week is my one year anniversary of taking the @WWEUniverse by storm, I should be celebrating on #SDLive but GM DB took that from me pic.twitter.com/NYzotzKrU1 — James Ellsworth (@realellsworth) July 19, 2017 आपको बता दें कि एल्सवर्थ ने अपने डेब्यू मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया, जहां उस मैच में स्ट्रोमैन ने एकतरफा मैच में जेम्स को धूल चटाई। इसके बाद एल्सवर्थ एक फ्री एजेंट बने और लगातार दोनों शो में नजर आने लगे। इस बीच स्मैकडाउन लाइव का कॉन्ट्रक्ट पाने के लिए उन्होंने उस समय के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराया। जेम्स एल्सवर्थ के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धी ही यह थी कि उन्होंने एजे स्टाइल्स को तीन बार हराया है, लेकिन यह बात भी सच है कि उन्हें हर बार डीन एंब्रोज की मदद की जरुरत पड़ी। जेम्स को इस दौरान WWE चैंपियनशिप के लिए मैच भी मिला, लेकिन उसमें उन्हें हार मिली। 2016 में हुई सरर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैकडाउन के मैच में उन्होंने स्ट्रोमैन को एलिमिनेट कराने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि उसके बाद से ही वो एक्शन से बाहर हो गए और वो सिर्फ मौजूदा विमेंस मनी इन द बैंक कार्मेला के साथ ही नजर आते हैं। कार्मेला को मनी इन द बैंक जिताने में एल्सवर्थ ने अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण डेनियल ब्रायन को उन्हें सस्पेंड करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि जेम्स WWE में एक साल पूरा होने के बाद स्मैकडाउन में नजर आते हैं या नहीं।