जेम्स एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। केज साइड सीट की रिपोर्ट के मुताबिक ये चैंपियनशिप मैच टीएलसी और रॉयल रंबल के बीच होने की संभावना है। जेम्स ने एजे स्टाइल्स को एक लैडर मैच में हराया था जोकि एक कॉन्ट्रैक्ट मैच था। इस मैच में जेम्स एल्सवर्थ जीत गए जिसके नतीजे के मुताबिक उन्हें एक टाइटल शॉट दिया जाएगा। मजे की बात तो यह है कि यह टाइटल शॉट जेम्स और एजे स्टाइल्स के बीच पहला चैंपियनशिप मैच नहीं है क्योंकि एक नो मर्सी के एक हफ्ते के बाद जेम्स को एजे स्टाइल्स के साथ एक टाइटल मैच मिला था। जिसमें जेम्स मैच के रद्द होने से जीत गए थे। जितनी भी जीते जेम्स के नाम हुई है वह सिर्फ इसी कारण हुई है क्योंकि डीन एंब्रोज़ किसी न किसी रूप में मैच में दखल अंदाजी कर ही देते थे। पिछले हफ्ते का लैडर मैच भी कुछ ऐसा ही था जिसमें डीन एंब्रोज ने दखल दिया था। हालांकि उनके दखल से जेम्स को जीत नहीं मिली थी क्योंकि जेम्स ने एजे स्टाइल्स को नो चिन म्यूजिक वाला दाव दिया था और इस मैच के अंत में वे सफलतापूर्वक लैडर चढ़कर कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करके सफल साबित हुए। अगर एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स को फेस करना है तो इसका मतलब तो यही निकलता है कि एजे स्टाइल्स ही चैंपियन बन कर उभरेंगे।इसका मतलब यह है कि टीएलसी में एजे स्टाइल्स की ही जीत होनी है। मामला अभी कुछ सही नहीं है क्योंकि ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही है कि अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स स्टाइल्स के बीच भी एक टाइटल मैच हो सकता है जो कि रॉयल रंबल में होने की संभावना है। फीनोम अंडरटेकर ने स्मैकडाउन लाइव में अपनी वापसी का एलान किया था और WWE चाहता है कि अंडरटेकर एक बड़े पैमाने में WWE में वापस आए जो एक ऐसे इवेंट में जो अलामाडोम में होना है जिसके लिए WWE ने सोचा है कि वह साठ हजार टिकट्स बेचेगा। जेम्स एल्सवर्थ का लड़ाई में दखल देना कई दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि उन्हें कुछ ज्यादा ही बढ़ावा दिया जा रहा ह। हालांकि यह बात भी नोट करने लायक है कि जेम्स ने मर्चेंडाइज बेचने के लिए काफी मदद दी है और अच्छा कलेक्शन बिक चुका है और ऑडियंस की तरफ से भी उनको काफी अच्छा रिएक्शन मिलता है । ऐसा लग रहा है कि अब जब एजे स्टाइल्स और जेम्स एल्सवर्थ एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे । तब वह मैच इन दोनों के बीच का आखिरी मैच होगा और जेम्स का इस मेन इवैंट की कहानी में आखिरी बार कोई किरदार होगा।