बड़े WWE स्टार पर हुआ चाकू से हमला, हालत गंभीर

1fd302a3bc810e99d23c068f5a26870f_original

पिछले साल WWE की सबसे बड़ी कहानी थी 'द अथॉरिटी', इस कहानी में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के साथ सैथ रॉलिन्स, जेएनजे सिक्योरिटी, केन और बिग शो ने अहम भूमिका निभाई थी। अब ये कहानी खत्म हो गई है, इसी वजह से जेएनजे सिक्योरिटी भी WWE की कहानी में नहीं दिखते हैं। जेएनजे यानि जेमी नोबल और जो मर्करी अब बैकस्टेज ही रहते हैं। लेकिन कल एक दुखद घटना में किसी शक्स ने जेमी नोबल पर चाकू से हमला कर दिया है। पता चल रहा है की जेमी नोबल एक WWE इवैंट से अपने घर ट्रेलर पार्क जा रहे थे। वहाँ मौजूद लोगों ने बताया की इसी समय एक गाड़ी नोबल के सामने आ गई, और उसमें से दो लोग बाहर आए, फिर नोबल और इन दोनों के बीच बहस काफी तेज़ी से गंभीर होने लगी। इसी बीच उन दोनों में से एक शक्स ने नोबल को कमर के पीछे दो जगह चाकू से हमला किया। इस घटना के बाद जेमी नोबल को पास के हॉस्पिटल ले जया गया, और वो अभी भी हॉस्पिटल में हैं। Jamie_Noble_bio कहा जा रहा है की जेमी अभी एमर्जन्सि रूम में नहीं है, लेकिन उनकी हालत अभी भी ज़्यादा अच्छी नहीं हुई है। इस बात की जानकारी भी नहीं मिली है की हमला करने वाला शक्स कौन था। इस खबर पर हम आपको आगे की अपडेट देते रहेंगे। वैसे भी तक WWE का भी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications