WWE रॉ प्रीव्यू: 2 जनवरी 2017

Ankit
braun-strowman-620x350-1483343967-800

साल 2017 की पहली रॉ में कुछ घंटे बाकी हैं और फैंस को भी इसका इंतजार है। वैसे देखा जाए तो साल 2016 रेड ब्रैंड के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन नए साल की शुरुआत में रॉ कुछ धमाकेदार करना पसंद करेगा। 2016 में इस शो में कई स्टोरी लाइन अधूरी देखने को मिली है, ये कहना गलत नहीं होगा कि जब से स्प्लिट हुआ है तभी से ये दिक्कतें आई है। स्मैकडाउन ने हर कदम पर रॉ से बाजी मारी है, जबकि रेड ब्रैंड की कोशिश होगी की वो साल की पहली रॉ को शानदार बनाएं। वहीं रैटिंग के मामले में भी स्मैकडाउन ने रॉ को पीछे छोड़ा है ,ऐसे में साल की पहली रॉ काफी खास हो सकती है।


5- लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच

इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैमी जेन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हो सकता है। इस मुकाबले में दोनों की क्षमता को टेस्ट किया जाएगा, इतना ही नहीं ये मैच दोनों के लिए काफी अहम होगा। सैमी को हमेशा ने स्ट्रोमैन के सामने अंडर डॉग ही माना गया है। इस मैच से साफ हो जाएगा की कंपनी इन दोनों के साथ आगे क्या कर सकती है। वहीं रॉयल रंबल के लिए भी दोनों की तैयरियां देखने को मिल जाएगी। पिछले कुछ समय से सैमी और स्ट्रोमैन के बीच फिउड देखने को मिल रहा है। 4- फॉर वे मेन इवेंट स्टोरी लाइन kevinowens2221-1483344066-800 मंडे नाइट रॉ का मेन इवेंट एक बार फिर सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच हो सकता है। कंपनी साल की पहली रॉ में भी इन चारों के साथ मिलकर मेन इवेंट रख सकती है, ये वैसा ही कुछ होगा जो हम कुछ समय से देखते आ रहे हैं। रोमन रेंस ने हर बार अपने यूएस टाइट को बचाया है वहीं इसी पर भी स्टोरी लाइन हो सकती है। इस स्ट्रोरी लाइन में रोमन हर वक्त सैथ पर भारी दिख रहे है। रेंस को पहले ही रॉयल रंबल के लिए ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिल चुका है। यानी ओवंस की जगह जैरिको को ज्यादा लाइट मिल सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी के साथ कंपनी किस तरह का स्ट्रोरी लाइन बनाती है। 3- नेविल क्रूजरवेंट के लिए दिखाई देंगे neville22-1483344108-800 नेविल ने वापसी करते हुए WWE क्रूजरवेट डिवीजन में तूफान मचा दिया है और उनकी नजरें सिर्फ टाइटल पर है। नेविल ने नॉन टाइटल मैच में रिच स्वान को मात देकर अपने इराटें साफ कर दिए है जिससे साफ हो रहा है कि वो क्रूजरवेट जीतने की राह पर है। देखा जाए तो नेविल हर हफ्तें काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, ये हफ्ता कुछ नेविल के कुछ अलग हो सकता है। कंपनी इस बार साफ कर सकती है कि कब और कहा नेविल को उनका टाइटल मैच मिलने वाला है, वैसे अगर मंडे नाइट रॉ में क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच होता है तो इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। इसके अलवा WWE नेविल VS स्वान का मैच 205 लाइव शो में देखने को मिल सकता है। 2-बेली के लिए अगला प्लान क्या होगा ? bayley2-1483344124-800 बेली को पिछले हफ्ते शार्लेट के खिलाफ मैच में डायन ब्रूक्स के कारण हार का सामना करना पड़ा था। बेली इस मैच में शार्लेट के खिलाफ टाइटल के लिए लड़ रही थी जिसमें ब्रूक्स स्पेशल रैफरी थी। हालांकि बेली और शार्लेट का फिउड काफी आगे तक जाने वाला है। इस हफ्ते बेली का शार्लेट पर हावी दिख सकती हैं। मिक फोली इस फिउड में अहम रोल अदा कर सकते हैं क्योंकि वो रोस्टर के लिए बेबीफेस को काफी मदद करते है। इस हफ्ते एक और बेली Vs शार्लेट का मैच देखने को मिल सकता है या फिर चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटैंडर मैच हो सकता है। जिसमें बेली का सामना किसी और सुपरस्टार से देखने को मिल सकता है। 1-गोल्डबर्ग रिटर्न्स 20161017_raw_goldberg-f09fc1467860221b6b99e2779a45023d-1483344145-800 2017 की पहली रॉ पर निगाहें सबसे ज्यादा गोल्डबर्ग की वापसी पर होगी। पिछली बार गोल्डबर्ग को रॉ के एपिसोड में तब देखा गया था जब उन्होंने रॉयल रंबल आने के अपने इरादें साफ किए थे। जिसके बाद ऐलान किया गया था कि ब्रॉक लैसनर भी मैच में होंगे। गोल्डबर्ग इस हफ्ते आएंगे और ब्रॉक लैसनर के साथ अपने मैच के बारे में बात करेंगे, हैरानी तब होगी जब इस सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर सप्राइज एंट्री करेंगे। उम्मीद है कि गोल्डबर्ग पूरे अलग अंदाज में दिख सकते है। खैर,देखना दिलचस्प होगा कि गोल्डबर्ग की वापसी से रॉ में क्या होता है, हालांकि रॉ की कोशिश होगी कि गोल्डबर्ग के वक्त कुछ भी गलत ना हो। वैसे गोल्डबर्ग की ंएंट्री ये यकिनन रॉ को फायदा होगा।