WWE फैंस के रोमांच के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है। कंपनी के कुछ सुपरस्टार चोट के कारण रैसलमेनिया का पार्ट नहीं बन सके थे लेकिन अब धीरे धीरे इनकी वापसी हो रही है। PW Insider की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन अगले हफ्ते या फिर इस महीने हो सकती है। जेसन जॉर्डन को कर्ट एंगल के जनरल मैनेजर बनने के बाद काफी बड़ा पुश मिला था। जेसन जॉर्डन की स्टोरीलाइन को एक वक्त पर कर्ट एंगल के साथ भी जोड़ा गया था। कर्ट एंगल की स्टोरीलाइन में जेसन जॉर्डन को नाजायज बेटा बताया गया था। उसके बाद जेसन जॉर्डन ने अपने पिता को साबित करने के लिए कई मैच लड़े लेकिन ज्यादा फायदा नहीं हुआ। रोमन रेंस और जॉन सीना के खिलाफ भी जेसन का मैच हुआ था। उसी दौरान डीन एम्ब्रोज को चोट लगी और जेसन जॉर्डन को सैथ रॉलिंस का टैग पार्टनर बना दिया गया। दोनों ने मिलकर टैग टीम टाइटल को जीता लेकिन रॉयल रंबल में खिताब को गंवाना पड़ा और जेसन को चोट कारण बाहर होना पड़ा। हालांकि रोमन रेंस और सैथ ने एक बार फिर से टैग टीम के लिए मैच लड़ा लेकिन जेसन की दखलअंदाजी के कारण मैच गंवाना पड़ा और कर्ट एंगल ने उन्हें घर भेज दिया। फिलहाल, PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक जेसन जॉर्डन इस महीने में वापसी कर सकते हैं। जेसन को गर्दन में चोट आई थी जिसके बाद से वो रिंग एक्शन से बाहर है। हालांकि अब तक ये तय नहीं किया कि क्या जेसन जॉर्डन के लिए स्टोरी क्या होगी। कयास लगाया गया है कि जेसन जॉर्डन एक बार फिर चैड गेबल के साथ टीम बनाकर अमेरिकन अल्फा को रियूनाइट करेंगे । जेसन को चोट से पहले थोड़ा थोड़ा हील में बदला जा रहा था उम्मीद है कि वापसी के बाद शायद कर्ट एंगल के साथ उनकी कहनी को आगे बढ़ाया जाए ।खैर , जेसन के पूर्व साथी चैड गेबल रॉ का हिस्सा है ऐसे में देखना होगा कि जब जेसन की वापसी होती है तो क्या जलवा दिखाते हैं।