कर्ट एंगल और जेसन जॉर्डन की स्टोरीलाइन अभी के लिए जारी रहेगी

Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के अनुसार रॉ को ध्यान में रखते हुए जेसन जॉर्डन औऱ कर्ट एंगल की कहानी अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगी। हालांकि जेसन जॉर्डन के टैग टीम पार्टनर चैड गैबल अभी के लिए अपना ब्रांड नहीं बदलने वाले । जुलाई 2015 में चैड गैबल और जेसन जॉर्डन ने एक साथ टीम बने और 2016 जनवरी में आकर इनकी टीम को NXT टेपिंग के दौरान अमेरिकन अल्फ़ा का नाम मिला । इन दोनों ने पहले NXT में काफी सफलता हासिल की और उसके बाद मेन रोस्टर में आने के बाद वो स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन भी बने । 17 जुलाई 2017 को कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि जेसन जॉर्डन उनके खोए हुए बेटे हैं और अब 28 वर्षीय पूर्व टैग टीम चैंपियन अब रॉ का हिस्सा होंगे । रिपोर्ट को सच माने तो जेसन जॉर्डन को मिड कार्ड में पुश मिल सकता है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि उनका रिश्ता वक्त के साथ आगे बढ़ता जाएगा और कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर रहते हुए उन्हें आगे बढाते रहेंगे । हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अमेरिकन अल्फा का अब क्या होगा? अभी के लिए यह दोनों अलग ही रहेंगे और चैड गैबल को रॉ में लाने का कोई भी प्लान नहीं है । चैड गैबल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से उनके लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाया और कहा कि वो कहीं नहीं जाने वाले ।

Ad

You and I my friend, we've done everything doable. #readywillingandgable

A post shared by Chad Gable (@wwegable) on

चैड गैबल को अपने लिए नए टैग टीम पार्टनर की तलाश करनी होगी और बात एंगल और जॉर्डन के स्टोरी की करें, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी किस तरह से उसे आगे बढ़ाती है. इसके अलावा इस बात का ख्याल भी रखा जाना चाहिए कि जॉर्डन जैसे टैलेंटिड स्टार के टैलेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सके ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications