इस हफ्ते रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जेसन जॉर्डन ने दखलअंदाजी की और इसके बाद जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने उन्हें घर भेज दिया। लेकिन इसका कारण ये सामने आ रहा है कि जेसन जॉर्डन को सच में इंजरी हो गई है, जिस कारण ये कदम उठाना पड़ा हैं। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि गर्दन में जेसन जॉर्डन के इंजरी आ गई है जिस कारण उन्हें घर भेज दिया गया हैं। हाउस शो से भी जेसन जॉर्डन का नाम वापस ले लिया गया हैं। जब से कर्ट एंगल के पुत्र के तौर पर जेसन जॉर्डन को दिखाया गया है वो रॉ के एक शानदार प्लेयर हैं। जेसन जॉर्डन ने रोमन रेंस और जॉन सीना के साथ फाइट की। 2017 के अंत में सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन हाल ही में इंजरी के कारण जेसन जॉर्डन यूजलैस हो गए हैं। और WWE उन्हें रैसलमेनिया के लिए बिल्ड कर रहा था, लेकिन अब ये भी काफी मुश्किल हो गया हैं। कई लोगों का मानना था कि जेसन जॉर्डन का मुकाबला रैसलमेनिया 34 में सैथ रॉलिंस के साथ होगा। लेकिन उनकी इंजरी सही होने में कम से कम दो महीने तो लग ही जाएंगे जिस वजह से वो रैसलमेनिया से बाहर हो जाएंगे। डेव मैल्टजर ने भी कहा है कि जेसन जॉर्जन को सर्जरी की जरूरत हैंं। जिसके बाद ये ही कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया के प्लान से वो बाहर हो गए हैं। रॉयल रंबल में जेसन जॉर्डन ने फाइट की थी। सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। लेकिन मैच के दौरान वो अपनी गर्दन पकड़ते हुए ही नजर आए। जिसका नतीजा ये हुआ की सैथ और जेसन अपनी चैंपियनशिप हार गए। हालांकि जेसन जॉर्डन की पत्नी ने किसी भी सर्जरी से इंकार किया हैं। और कहा है कि उन्हें छोटी सी चोट लगी है और वो कुछ दिन बाद लौट जाएंगे। फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि वो रैसलमेनिया में रहेंगे या नहीं। जब तक WWE कोई अपडेट नहीं दे देता तब तक कुछ भी कहना काफी मुश्किल हैं।