आज से कुछ महीने पहले जेसन जॉर्डन को कर्ट एंगल के बेटे के तौर पर सबके सामने लाया गया था लेकिन अब वो नो मर्सी में द मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नजर आएंगे। अगले हफ्ते नो मर्सी का आयोजन होगा। मैच कार्ड में कई बड़े मैच पहले से जुड़ चुके है। लेकिन अब एक और ये मैच इस कार्ड में जुड़ गया है। पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं था लेकिन अब जेसन जॉर्डन और मिज के बीच ये मैच होगा। आज हुए रॉ में इसके लिए सब बदल गया। मेन इवेंट में नंबर वन कंटेंडर का मैच था। जिसमें कर्ट एंगल के बेटे ने बाजी मार ली। रॉ में आज 6 मैन पैक चैलेंज मैच का एलान मेन इवेंट के लिए किया गया था। इस मैच के विजेता को नो मर्सी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज का सामना करना था। इसमें मैट हार्डी, इलियास सैमसन, जैफ हार्डी, जेसन जॉर्डन, बो डलास, कर्टिस एक्सल थे। कर्ट एंगल ने पहले चार लोगों के बीच ये मैच कराने का एलान किया था। लेकिन जेसन जॉर्डन ने आकर मैच में बो डलास और कर्टिस एक्सल को भी रखने को कहा। ये मैच काफी शानदार रहा। अंत में जेसन जॉर्डन ने इस मैच को जीत लिया और वो अब मिज का सामना नो मर्सी में करेंगे। So much to @mikethemiz's pleasure, the #ICTitle WILL be on the line on pay-per-view at #WWENoMercy LIVE THIS SUNDAY on @WWENetwork! #RAWpic.twitter.com/J5pODKTWc0 — WWE (@WWE) September 19, 2017 कई लोगों का मानना है कि जेसन जॉर्डन अभी किसी भी टाइटल के लिए फाइट करने लायक नहीं है। लेकिन अब ये बातें कोई मतलब नहीं रखती है। एक रैसलिंग फैन के हिसाब से देखा जाए तो अब हमें ये ही मैच देखना पड़ेगा नो मर्सी में। और फैंस भी चाहते है कि अब ये मैच अच्छा हो। क्योंकि काफी दिनों बाद अब द मिज भी फाइट करते हुए नजर आएंगे।