इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए WWE की मौजूदा योजना ये है कि समरस्लैम 2017 पर द मिज़ इसे जेसन जॉर्डन के खिलाफ बचाने उतरेंगे।
17 जुलाई को हुए मंडे नाईट रॉ के एपिसोड पर इस बात का खुलासा हुआ कि जेसन जॉर्डन, कर्ट एंगल के बेटे हैं। वहीं दूसरी ओर मिज़ ने मिज़ टोराज बना ली है और इस समय सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ फ्यूड कर रहे हैं। इस हफ्ते के शो पर रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ ने हैंडी कैप मैच में मिज़ और मिज़ टोराज को हरा दिया और इससे उनके बीच फ्यूड खत्म हो गया। शील्ड के अब ये दो पूर्व सदस्य नए प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे। पहले समरस्लैम पर योजना थी कि रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ मिलकर मिज़ को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे जहां उनके बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा लगता है क्रिएटिव टीम शील्ड रीयूनियन का मन बना चुकी है। नए योजना के अनुसार समरस्लैम पर अब मिज़ की भिड़ंत इस हफ्ते कर्ट हॉकिन्स के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले जेसन जॉर्डन से होगी। अगले हफ्ते जेसन जॉर्डन मिज़ टीवी पर होंगे जहां समरस्लैम पर उनकी भिड़ंत की तैयारी शुरू हो सकती है। मिज़ और एम्ब्रोज़ की भिड़ंत से तो मैं भी ऊब चुका था और इसमें रॉलिन्स की एंट्री ने दिलचस्पी बढ़ा दी थी। लेकिन जब कंपनी ने ट्रिपल थ्रेट मैच का आईडिया दरकिनार कर दिया तो मुझे बुरा लगा। इसके अलावा यहां पर मुझे मिज़ बनाम रॉलिन्स के मैच की उम्मीद है जहां एम्ब्रोज़ हील टर्न कर जाते, लेकिन इस दिशा में भी कहानी आगे नहीं बढ़ी। ज्यादातर दर्शक शील्ड का रीयूनियन देखना चाहते हैं। लेकिन पिछले हफ्ते की रेटिंग को देखते हुए जैसन जॉर्डन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ते देखना कईयों को पसंद नहीं आएगा। पिछले 16 महीनों में मिज़ ने अच्छा काम किया है और दर्शकों ने उनके काम को पसंद किया है। वहीं जॉर्डन को लेकर दर्शकों की ऐसी प्रतिक्रिया नहीं है। समरस्लैम पर इसे लेकर WWE को तगड़ा झटका लग सकता है। लेखक: बिल्ली भट्टी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी