WWE समरस्लैम के किकऑफ शो की शुरुआत हार्डी बॉयज़, जेसन जॉर्डन और द मिज, मिज़टूराज (कर्टिस एक्सल, बो डैलस) के 6 मैन टैग टीम मैच के साथ हुई। इस मैच के लिए रिंग में सबसे द मिज़, मरीस और मिजटूराज आए, उसके बाद रिंग में जेसन जॉर्डन और हार्डी बॉयज़ आए।
ब्रुकलिन के बार्कलेज़ के बार्कलेज़ सैंटर की सीटें अभी पूरी तरह से भी नहीं भरी हैं। हार्डीज़ और जॉर्डन ने मैच की अच्छी शुरुआत की और बढ़त बनाई। मिज़ और मिज़टूराज की टीम ने वापसी की अच्छी कोशिश की, लेकिन फिर से हार्डीज़ का दबदबा देखने को मिला। मैट हार्डी और द मिज़ के बीच झड़प देखने को मिली, दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को पिन करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
जेसन जॉर्डन को टैग मिलने के बाद वो रिंग में आए। कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन ने कर्टिस एक्सल को रिंग कॉर्नर पर शोल्डर से मारा। तभी पीछे से आकर द मिज़ ने टैग ले लिया। जॉर्डन ने कर्टिस एक्सल को ऊपर उठाकर अपना फिनिशर लगाए की कोशिश की। द मिज़ ने जॉर्डन को आकर स्कल क्रशिंग फिनाले दिया और जॉर्डन को पिन करके जीत हासिल की। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप द मिज़ और मिजटूराज ने सभी को चौंकाते हुए इस टैग टीम मैच को अपने नाम कर लिया है।
समरस्लैम की शुरुआती किकऑफ मैच में ही WWE ने फैंस को चौंकाने वाली नतीजा दे दिया है। समरस्लैम के बाद होने वाली रॉ में फैंस इस मैच के नतीजे के बाद की चीजों के बारे में इंतजार करेंगे।