इस बार के WWE रॉ की शुरुआत रोमन रेंस और जेसन जॉर्डन के बीच सिंगल्स मैच के साथ हुई। मैच की शुरुआत में रोमन रेंस ने जेसन जॉर्डन को 2 थप्पड़ जेसन मारे और उन्हें रिंग कॉर्नर पर पटक दिया। इस मैच में दोनों ही स्टार्स के बीच जोरदार और शानदार घमासान देखने को मिला।
रोमन रेंस ने जेसन जॉर्डन को एक शानदार किक मारी और उसके बाद उन्हें सुपरमैन पंच मारने की तैयारी करने लगे लेकिन उन्होंने रोमन रेंस को आर्म लॉक में जकड़ लिया। जॉर्डन ने रोमन रेंस को ब्रिज सुप्लैक्स का शिकार बनाया। द बिग डॉग ने जॉर्डन को सुपरमैन पंच मारा और उसके बाद स्पीयर देकर जीत हासिल की।
रॉ में रोमन रेंस के हाथों मैच हारने के बाद जेसन जॉर्डन ने ट्वीट किया और अपने ट्वीट में लिखा, "ऐसा काम करो कि सामना वाला तुम्हारी इज्जत करने लगे।"
मैच में जेसन जॉर्डन को हराने के बाद रोमन रेंस उनके पास गए और शानदार मैच लड़ने के लिए उनसे हाथ मिलाया। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने अपना पूरा दम खम दिखाया। मैच की वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेसन जॉर्डन ने भी मैच में जान डालने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।Make them respect you!! pic.twitter.com/lbiKnWHEdM
— Jason Jordan (@JasonJordanJJ) September 12, 2017
Published 12 Sep 2017, 12:28 IST