Jay White: AEW Dynamite के एपिसोड में फैंस को सरप्राइज मिला। काफी समय से अफवाहें सामने आ रही थी कि WWE में जे वाइट (Jay White) का डेब्यू देखने को मिलेगा। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद इसके कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अब AEW में उनकी वापसी हुई। यह WWE के प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है। टोनी खान (Tony Khan) ने कंफर्म कर दिया कि जे वाइट ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।Switchblade Jay White@JayWhiteNZ#SwitchbladeEra x #AEW twitter.com/tonykhan/statu…Tony Khan@TonyKhanSwitchblade @JayWhiteNZ is ALL ELITE!Tune in now to Wednesday Night #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork!106591537Switchblade @JayWhiteNZ is ALL ELITE!Tune in now to Wednesday Night #AEWDynamite LIVE on @TBSNetwork! https://t.co/GIHAyN2cLo#SwitchbladeEra x #AEW twitter.com/tonykhan/statu…जे वाइट ने कुछ महीनों पहले NJPW को अलविदा कह दिया था। इसके बाद फैंस के मन में सवाल था कि उनका अगला कदम क्या रहने वाला है। उनके पास WWE या AEW में से किसी एक को चुनने का विकल्प था। AEW में उनके पुराने दोस्त थे और वो पहले भी इस कंपनी में काम कर चुके थे। दूसरी ओर WWE उनके लिए नई जगह होती।फैंस को उम्मीद थी कि इस हफ्ते जे वाइट के अगले कदम के बारे में पता चल जाएगा। कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वो Raw के एपिसोड में नहीं आए और AEW Dynamite में वापसी करके चौंकाया। उन्होंने यहां अपने दोस्त जूस रॉबिंसन के साथ मिलकर रिकी स्टार्क्स पर बुरी तरह हमला किया। जे वाइट ने हील के तौर पर वापसी की है और देखकर लग रहा है कि उनकी रिकी के साथ स्टोरीलाइन आगे जाकर देखने को मिलेगी।B/R Wrestling@BRWrestlingJAY WHITE IS ALL ELITE (via @AEW)5087766JAY WHITE IS ALL ELITE 🔥(via @AEW)https://t.co/4sfXEQNpxzAEW Dynamite में पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने जीती चैंपियनशिपFTR और द गन्स के बीच AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। असल में यह एक टाइटल vs करियर मैच था। इस मुकाबले में FTR का AEW करियर दांव पर लगा था। मैच में पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करके चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने यहां बड़ी जीत दर्ज की और नए AEW टैग टीम चैंपियंस बने। उन्होंने इस बेहतरीन जीत के साथ अपने AEW करियर को भी बचा लिया।कुछ फैंस को लग रहा था कि उनकी हार होगी और AEW में उनका सफर खत्म हो जाएगा। WWE ने भी उन्हें साइन करने की इच्छा जताई थी। इसी वजह से फैंस को ऐसा लग रहा था। हालांकि, FTR की इस जीत से साफ हो रहा है कि वो AEW का ही हिस्सा बने रहेंगे।B/R Wrestling@BRWrestlingAND NEW FTR defeat The Gunns to become @AEW World Tag Team Champions3313352AND NEW 🏆🏆FTR defeat The Gunns to become @AEW World Tag Team Champions https://t.co/q9SDYfiY57WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।