WWE में हल्क होगन का स्वागत होना चाहिए: JBL

हल्क होगन की वापसी को लेकर पिछले कुछ महीनों से कई बड़े सुपरस्टार ने अपने बयान दिए है। हल्क होगन की वापसी का फैंस भी बड़े दिन से इंतजार कर रहे है। उधर जॉन ब्रेडशॉ लेफील्ड यानि की जेबीएल ने हल्क होगन की WWE में वापसी का समर्थन किया है। Wrestling Inc. के अनुसार जेबीएल ने साफ-साफ कह दिया है कि होगन को दोबारा रिंग में लाना चाहिए। इससे पहले पॉल हेमन भी ये ही बात कह चुके है। लेकिन ये सब विंस मैकमेहन के हाथ में है कि वो कब हल्क होगन को वापस WWE में ले कर आएंगे। जेबीएल का कहना था: ' मेरे हिसाब से हल्क होगन को वापस आना चाहिए। हम सब उन्हें फिर से देखना चाहते है। पुरानी बातें भूलकर उन्हें फिर वापस लाना चाहिए। उस टेप का क्या हुआ, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता।लेकिन इसके लिए उन्हें सजा मिल चुकी है, और जो भी सजा उन्हें मिली वो काफी है। मुझे याद है NXT में एक बार होगन ने जबरदस्त वापसी की थी। उसके बाद वो अपने बच्चों के साथ रिंग में आए। मेरे हिसाब से इस बार भी उन्हें इस बात की खुशी मिलनी चाहिए। वो एक लैजेंड है, और उनका स्वागत होना चाहिए। मैं उनको फिर से WWE में देखना चाहता हूं'। हल्क होगन का WWE के साथ हुए झगड़े का कारण गौकर का सैक्स टेप था, टेप सामने आने के बाद WWE ने हल्क होगन से अपने सारे संबंध तोड़ लिए थे, और उनसे दूरी बना ली थी। गौकर केस में हल्क होगन को हर्जाने के तौर पर 31 मिलियन डॉलर की राशि के भुगतान करने का फैसला सुनाया गया है। जेबीएल ने निष्पक्ष होकर यहां अपनी बात रखी थी। क्योंकि वो इस वक्त के कंपनी में सबसे अच्छे कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे है। उनका साफ साफ कहना था कि, जेबीएल ने अपनी सजा भुगत ली है। साथ ही उनका ये भी कहना था कि, होगन जो भी कमेंट करते है मैं उनका साथ नहीं दूंगा। रैसलमेनिया 33 इस बार फ्लोरिडा में होगा। अदांजा ये लगाया जा रहा है, इस बार हल्क होगन यहां वापसी करेंगे। हालांकि होगन का रिकॉर्ड WWE में उतना खास नहीं रहा है,फिर भी उनके काफी सारे फैंस उनके इंतजार में है। हालांकि अफवाहें ये भी है की, विंस मैकमेहन और WWE उन्हें सही टाइम पर वापस ला सकता है।