स्मैकडाउन लाइव ब्रॉडकास्ट की टीम में कुछ बड़े बदलाव अब सामने आ सकते है। ट्विटर के जरिए लैजेंड जेबीएल ने ये सूचना दी है की वो अब स्मैकडाउन के कमेंट्री से छुट्टी पा लेंगे। यानि की वो अब स्मैकडाउन छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने पूरी तरह WWE छोड़ने की बात नहीं की है लेकिन वो शायद कुछ वक्त तक नजर नहीं आएंगे। After much consideration, I will be stepping back my weekly role as Smackdown Announcer to dedicate more (cont) https://t.co/An7zuYRFmV — John Layfield (@JCLayfield) September 1, 2017 साल 1995 से जेबीएल WWE के हिस्सा है। 2004-2005 तक इन्होंने रैसलिंग में काफी नाम कमाया। वो WWE चैंपियन भी बने। रैसलमेनिया में मात्र 21 सेकंड में रे मिस्टिरियो के हाथों हारने के बाद उन्होंने रैसलिंग से रिटायमेंट ले लिया। इसके बाद वो 2012 में कमेंटेटर के तौर पर वापस आए। जैरी लॉलर की जगह वो इस टीम में शामिल हुए। इसके बाद वो यहां पर एक फुल टाइमर कमेंटेटर की भूमिका अदा करते रहे। जेबीएल ने कहा है की," मेरे नए शिड्यूल के बाद भी मैं WWE परिवार का हमेशा हिस्सा रहूंगा। और मैं जो मेरे जीवन का सबसे अच्छा काम है उसे भी जारी रखूंगा"। असल में जेबीएल कई चैरिटी भी चलाते है। यहीं वजह है की उन्होंने कहा की मैं अब उस पर ध्यान दूंगा और वो मेरे जीवन में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रखता है। इसके लिए साल 2014 में उन्हें अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि जेबीएल के लिए WWE की तरफ से कोई ऑफिशियली अभी तक कुछ नहीं आया है। जेबीएल ने भी खुल के नहीं कहा है। अभी वो कुछ स्पेशल शो के लिए हमेशा यहां मौजूद रहेंगे। जेबीएल ने कहा भी है की वो WWE के साथ 20 सालों से चले आ रहे रिश्ते को जारी रखेंंगे। अब फैंस की नजरें अगलेेे हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन में है। यहां पर जेबीएल नजर आते है या नहीं?