JD McDonagh Returns Raw: WWE Raw के एपिसोड में कई सारे सरप्राइज फैंस को देखने को मिले। इसी बीच कुछ चौंकाने वाले रिटर्न भी हुए। Raw में रुसेव (Rusev) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने वापसी करके फैंस को खुश कर दिया। सिर्फ इतना नहीं था, बल्कि इसके बाद भी एक अन्य स्टार ने रिटर्न किया। जेडी मैकडॉना ने वापसी करके डॉमिनिक मिस्टीरियो को जीत दिलाई।
WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। Raw के एपिसोड में उन्होंने अपने टाइटल को दांव पर लगाया। मिस्टीरियो का सामना पूर्व AEW स्टार पेंटा से हुआ। पेंटा बेहद जबरदस्त हैं और उन्हें हराना बिल्कुल आसान नहीं है। Raw में आईसी टाइटल मैच के दौरान डॉमिनिक और पेंटा ने तगड़े मूव्स का उपयोग किया।
फिन बैलर ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन पेंटा ने उन्हें संभाल लिया। ऐसा महसूस हुआ कि शायद डॉमिनिक के टाइटल रन का अंत एक दिन में ही होगा। हालांकि, महीनों से चोट के कारण गायब चल रहे जेडी मैकडॉना ने रिटर्न किया। उन्होंने आकर पेंटा को टॉप रोप से नीचे धकेला। रेफरी का ध्यान कार्लिटो पर था और वो यह चीज नहीं देख पाए।
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फायदा उठाया और पेंटा पर ड्रॉपकिक लगाई। उन्होंने पूर्व AEW स्टार को 619 मूव दिया और फिर फ्रॉग स्प्लैश लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। मिस्टीरियो ने इसी के साथ चीटिंग करते हुए जेडी मैकडॉना की मदद से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। फिन बैलर, जेडी की वापसी देखकर एकदम हैरान रह गए थे।
WWE WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने ही साथी को पिन करके चैंपियनशिप जीती थी
WWE WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर, फिन बैलर, पेंटा और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिला था। बैलर और डॉमिनिक, दोनों ही जजमेंट डे का हिस्सा हैं और उन्होंने साथ में काम किया। बाद में दोनों के बीच दरार आ गई और वो आपस में ही लड़ने लग गए। अंत में डॉमिनिक ने फिन पर स्प्लैश लगाया और पिन करके चैंपियनशिप जीती। WWE Raw के हालिया एपिसोड में बैलर ने बताया कि वो डॉमिनिक की इस हरकत को भूल गए हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं।