Jeff Cob Debut at Backlash 2025: WWE में जल्द ही से नए सुपरस्टार की एंट्री हो सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि वो बैकलैश (Backlash 2025) में आ सकते हैं और बवाल मचा सकते हैं। अब यह चीज भी सामने आई कि वो डेब्यू के बाद किस ब्रांड के लिए काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि जैफ कॉब हैं।
SmackDown में लगातार नए स्टार्स आ रहे हैं। कुछ समय पहले ही रे फीनिक्स का डेब्यू हुआ और एलिस्टर ब्लैक ने वापसी की। अब कोरी हेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE के इंटरनल रोस्टर पर कॉब का नाम शामिल है। उन्होंने SmackDown स्टार के तौर पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, यह चीज क्लियर नहीं है कि वो डेब्यू के बाद किस स्टार के साथ दुश्मनी शुरू करेंगे।
अब जैफ कॉब को लेकर एक अन्य रिपोर्ट सामने आई है। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार जैफ के जल्द ही कंपनी के साथ जुड़ने की के चांस है। उम्मीद यह भी है कि कुछ दिनों में होने वाले Backlash 2025 इवेंट में भी वो आ सकते हैं।
WWE Backlash 2025 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
Backlash 2025 के लिए WWE ने 5 मैचों का ऐलान किया है। जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। जेकब फाटू, डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर और एलए नाइट एक फैटल 4 वे मैच में आमने-सामने होंगे, जहां यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल दांव पर रहने वाला है।
WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और पेंटा के बीच एक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मैच ऑफिशियल किया है। इसके अलावा गुंथर और पैट मैकेफी के बीच भी मुकाबला होने वाला है। शो में मेंस डिवीजन के कुल 4 मैच होने वाले हैं। ऐसे में जैफ कॉब का डेब्यू अगर सही मायने में Backlash 2025 के लिए प्लान किया गया है, तो देखना होगा कि वो इस मैच में दखल देते हैं। WWE उनके डेब्यू को धमाकेदार बनाना चाहेगा।