WWE सुपरस्टार्स सवाल और जवाब में इस बार सुपरस्टार जैफ हार्डी ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। जैफ हार्डी के पास फैंस के कई सवाल आए। इसमें फेवरेट मैच, रैसलमेनिया में वापसी , ड्रीम मैच के बारे में उन्होंने पूछा। जैफ हार्डी ने भी इनका शानदार अंदाज में जवाब दिया। जैफ हार्डी ने अंडरटेकर के साथ हुए मैच को अपना सबसे फेवरेट मैच बताया। और जब उनसे अगले साल रैसलमेनिया में उनके प्रतिद्वंदी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वो रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। ये सुनकर जरूर फैंस चौंक गए होंगे। इसके अलावा फ्यूचर में टैग टीम के तौर पर प्रतिद्वंदी के रूप में भी उन्होंने रोमन रेंस, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस का नाम लिया।
हार्डी काफी समय से अपनी इंजरी की वजह से बाहर हैं। जिसमें उन्हें सही तरीके से ट्रीटमेंट के लिए कहा गया और तब तक वापसी लेने को नहीं कहा गया जब तक को पूरी तरह से ठीक ना हो जाएं। इसी साल के सितंबर में हार्डी को टॉर्न लेबरम और टॉर्न रोटेटर कफ जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा था।