AEW में WWE दिग्गज के जबरदस्त डेब्यू से फैंस हुए बहुत ज्यादा खुश, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

जैफ हार्डी ने इस हफ्ते Dynamite में अपना AEW डेब्यू किया
जैफ हार्डी ने इस हफ्ते Dynamite में अपना AEW डेब्यू किया

जैफ हार्डी (Jeff Hardy) ने इस हफ्ते AEW में अपना डेब्यू कर धमाल मचा दिया है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर में एक WWE लाइव इवेंट के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था, जो WWE में उनका आखिरी अपीयरेंस साबित हुआ। अब इस हफ्ते उन्होंने अपने भाई मैट हार्डी (Matt Hardy) के बचाव में आकर अपना प्रमोशनल डेब्यू किया।

Ad

Dynamite में हुए एक सैगमेंट में एंड्राडे एल इडोलो, हार्डी को AHFO से बाहर करने की कोशिश कर रहे थे, तभी अन्य सुपरस्टार्स ने मिलकर हार्डी पर अटैक कर दिया। अगले ही पल जैफ हार्डी का म्यूजिक बजा, जिसे सुनकर एरीना में मौजूद क्राउड झूम उठा। इसलिए आइए जानते हैं ट्विटर यूज़र्स ने जैफ हार्डी के AEW डेब्यू को कैसा रिस्पॉन्स दिया है।

AEW में जैफ हार्डी के डेब्यू को ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ad

"स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है। जैफ हार्डी यहां खुश नजर आ रहे हैं और अपने दोस्त, भाई और पार्टनर का साथ पाकर बहुत खुश हैं। मैट हार्डी अपने भाई का साथ पाकर बहुत भावुक नजर आए और जैफ से शायद कभी अलग नहीं होना चाहेंगे।"

Ad

"जैफ हार्डी ही वो वजह हैं, जिससे मैं AEW के किसी शो को मिस नहीं करूंगा।"

Ad

"जैफ हार्डी, प्रो रेसलिंग में आपका दोबारा स्वागत है।"

Ad

"जब जैफ हार्डी ने स्वैन्टन बॉम्ब लगाया तो मैं उत्साह के चलते अपनी सीट से खड़ा हो गया था।"

Ad

"क्या हमें जल्द सीएम पंक और जैफ हार्डी का मैच दोबारा देखने को मिलने वाला है।"

Ad

"जैफ हार्डी के AEW डेब्यू करने और हार्डी बॉयज़ के दोबारा साथ आने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है।"

Ad

"गलती सभी लोगों से होती है और सभी को दूसरा मौका मिलना चाहिए। मैं जैफ हार्डी और स्टिंग को दोबारा एक ही रिंग साझा करते हुए देखने का इंतज़ार नहीं कर पा रहा।"

Ad

"जैफ हार्डी का पुराना थीम सॉन्ग जबरदस्त है। आपका स्वागत है जैफ।"

Ad

"मेरी AEW से मांग है कि इस मैच को दोबारा करवाया जाए।"

"जैफ हार्डी अब AEW में आ गए हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications