रॉ का लाइव इवेंट हाल ही में रौनोक में हुआ था जिसमें सुपरस्टार जैफ हार्डी ने अपने नए फेस पेंट के साथ मैच में डेब्यू किया। जैफ हार्डी और मैट हार्डी को हमेशा से ही ब्रोकन गिमिक के लिए GFW इम्पैक्ट में जाना जाता रहा है। ब्रोकन गिमिक को लेकर कई समय से लीगल काम चल रहा है लेकिन हार्डी अभी तक अपने गिमिक एंथम से फिर से हासिल नहीं कर पाए है। खबरों के मुताबिक हार्डी अपना ब्रोकन गिमिक WWE में लाना चाहते थे लेकिन अभी तक उन्हें इसके लिए क्लीन चीट नहीं मिली है। हालांकि लाइव इवेंट में जैफ ने नया फेस पेंट लगाकर अपना लुक बदल दिया है। फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच ब्रोकन गिमिक को लेकर बीत-चीत चल रही है। इंस्टाग्राम पर जैफ हार्डी की नए फेंस पेंट के साथ तस्वीर पोस्ट हुई है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस प्रकार से जैफ हार्डी ने क्रिस्टेमेटिक एनिगमा फेस पेंट लगाया है, अभी तक जैफ ने WWE में वापसी के बाद ऐसा पेंट इस्तेमाल नहीं किया है। इससे अंदाजा हो रहा है कि जल्द ब्रोकन गिमिक WWE में देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि अभी तक ब्रोकन पूरी तरह से इस कंपनी का हिस्सा नहीं बना है। जैफ हार्डी के लिए अफवाहें भी है कि हार्डी बॉयज को अलग कर कंपनी जैफ को बड़ा पुश दे सकती है जबकि मैट हार्डी अपने गिमिक के साथ सिंगल मैच में लड़ेंगे। हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 में WWE में वापसी की और आते ही रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया। उसके बाद इस जोड़ी का फिउड शेमस और सिजेरो के खिलाफ हुआ और एक्सट्रीम रूल्स में इन्हें अपने खिताब को गंवाना पड़ा। खैर,अब हार्डी बॉयज का फिउड द रिवाइवल के खिलाफ देखने को मिल रहा है क्योंकि रॉ के लास्ट एपिसोड में रिवाइवल ने हार्डी पर पीछे से हमाला किया था। उम्मीद है कि फैंस को कुछ रोमांचक टैग मैच रॉ में देखने को मिलेंगे।