WWE के लाइव इवेंट के दौरान सुपरस्टार जैफ हार्डी के साथ एक छोटी सी घटना घटित हुई। जो की एक फैन ने अपने कैमरे में कैद कर ली। और ट्विटर पर शेयर कर दी। दरअसल लाइव इवेंट में हुए मैच के बाद दोनों हार्डी ब्रदर्स सैलीब्रेट कर रहे थे। लेकिन अचानक जैफ हार्डी मुंह के बल नीचे गिर गए। दोनों भाई सैलीब्रेट करते हुए हाथ ऊपर कर रहे थे लेकिन जैफ नीचे गिर गए। उसके बाद वो खुद ही उठ गए। हालांकि इस दौरान सबसे अच्छी बात ये रही की उन्हें कोई इंजरी नहीं आई। फिर मैट हार्डी से उन्होंने कुछ बात की।
साल 2010 के बाद जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने रैसलमेनिया 33 में जबरदस्त वापसी की। रैसलमेनिया 33 में उन्होंने आते ही रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद वो रॉ के शो लगातार नजर आए है। फैन द्वारा डाले गए इस पोस्ट पर मैट हार्डी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।That time at WWE Live when @JEFFHARDYBRAND fell when him and @MATTHARDYBRAND were celebrating. #DeleteDelete pic.twitter.com/YK8FHbb52h
— Greg (@breezybreh) April 16, 2017
I can't take the NEFARIOUS Nero anywhere.. This appears to be @ShawnMichaels-like MONKEYSHINE.. https://t.co/uTCznSDbCK — Matt Hardy Boyz (@MATTHARDYBRAND) April 17, 2017मैट और जैफ हार्डी ने WWE यूनिवर्स को कुछ खास जिमिक की हमेशा झलक दिखाई है। जिन्हें हमेशा से ही फैंस ने काफी पसंद किया है। लेकिन पिछले साल से ब्रोकन जिमिक के बारे में काफी चर्चा हुई है। यहीं नहीं ये मामला कोर्ट तक गया है। खैर फिलहाल दोनों हार्डी ब्रदर्स रॉ में अपना जलवा दिखा रहे है। अभी वो रॉ टैग टीम चैंपियन भी है। इस लाइव इवेंट की घटना में हालांकि कोई बुरी खबर सामने नहीं आई है। क्योंकि जिस हिसाब से जैफ हार्डी नीचे गिरे उससे उम्मीद ये लगाई जा रही है कि ज्यादा कुछ नहीं हुआ है क्योंकि उठने के बाद भी उन्होंने अपना सैलिब्रेशन जारी रखा था। Published 18 Apr 2017, 14:41 IST