बल्डीमेनिया 10 में कॉन्गो कोंग और विली मैक के साथ हुए मैच के बाद जैफ हार्डी बेकाबू हो गए थे। जैफ हार्डी ने रिंग के सामने को तोड़ना शुरु कर दिया था। जिसकी वजह से उनके फैंस, बुकर्स, दोस्तों और परिवार वालों को चिंता होने लगी थी। हालांकि हालात इस खबर से भी ज्यादा गंभीर हैं। ट्रिपल थ्रैट मैच के दौरान जैफ हार्डी पर कोंगो कोंग ने हिप अटैक किया, जिसकी वजह से वो कुछ सेकेंड्स के लिए नॉक आउट हो गए। उनकी गर्दन टर्नबकल पर लगी और अटकलें लगने लगी कि उनको मामूली चोट आई होगी। मैच के बाद हार्डी रिंग में पड़े सामने को तोड़ने लगे और अपने रिंग गीयर को फेंकने लगे। एक फैन ने उन्हें क्रिस बैनो और एल डैंडी का कट आउट दिया, जैफ हार्डी को लगा कि वो एडी गुरेरो का कटआउट है। उसके बाद वो लैडर पर चढ़कर आसमान की तरह देखकर बोले कि मैं तुम्हें मिस करता हूं। बैथ हार्डी ने पोस्ट किया, " मैच के बाद मेरे पति से चला भी नहीं जा रहा है और वो अपना सिर भी नहीं घुमा पा रहे हैं। आने के बाद उन्हें सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया"। बैथ हार्डी ने बताया कि सीटी स्कैन के बाद पता चला की उन्हें कंसशन नहीं है, लेकिन सूजन है।