रॉ सुपरस्टार जैफ हार्डी पिछले साल इंजरी के बाद से WWE टेलीविजन से बाहर हैं। लेकिन अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि वो जल्दी वापसी करेंगे। मेडिकल से उऩकी रिपोर्ट काफी अच्छी आई हैं।
जैफ हार्डी कंधे की इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं। अलाबामा में वो अभी है जहां उनका इलाज चल रहा हैं।PWInsider की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि वो रैसलमेनिया 34 के वक्त वापस आ जाएंगे।
जैफ हार्डी और उनके भाई मैट हार्डी ने पिछले साल रैसलमेनिया 33 में चौंकाने वाली वापसी की थी। उन्होंने तीन अन्य टीमों को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद 63 दिन तक उनके पास टाइटल रहा और फिर सिजेरो और शेमस ने एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें मात दे दी। इसके बाद ही जैफ हार्डी इंजर्ड हो गए। इसके बाद टैग टीम के तौर पर दोनों अलग हो गए।दोनों फिर अलग अलग सिंग मैच लड़े।
17 सितंबर 2017 को रॉ के एपिसोड में सिक्स पैक चैलेंज मैच में जैफ हार्डी इंजर्ड हो गए। उनके कंधे में चोट लग गई थी। ये मैच इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का था।