रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार जैफ हार्डी ने एक चौंकाने वाली बात कही है। जैफ हार्डी का कहना है कि फ्यूचर में वो यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ सकते है। और उन्होंने ये भी कहा कि वो इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
साल 2009 में जैफ हार्डी ने WWE में वापसी की थी। कंपनी उन्हें उसके बाद उन्हें जाने नहीं देना चाहती थी। कंपनी उनके साथ कुछ नया शुरू करना चाहती थी। लेकिन शायद कुछ वजह थी जिस वजह से जैफ को काफी कुछ पसंद नहीं आया। क्योंकि जैफ ने इसके लिए बड़ी डील की मांग की थी। लेकिन जॉन सीना ही उस टाइम पर एक ऐसे रैसलर थे जिनके लिए कंपनी कुछ भी करने को तैयार थी।
खैस इसके बाद हार्डी ब्रदर्स ने इसके बाद रैसलिंग छोड़ दी। लेकिन इस साल रैसलमेनिया 33 में उन्होंने सरप्राइज एंट्री मारी। आते ही उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। हालांकि जैफ और मैट दोनों अपनी ब्रोकन जिमिक का प्रयोग नहीं कर रहे है। क्योंकि इस जिमिक का मामला कोर्ट में चल रहा है। TNA ने भी इस जिमिक के प्रयोग के लिए मना किया हुआ है। TNA के ऑनर ने खुद कहा है कि बिना उनकी अनुमति के वो इसका प्रयोग नहीं कर सकते है।
WWE ने फिलहाल इन दोनों भाइयों को फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट के साथ साइन कर लिया है। हमारे सूत्रों के अनुसार विंस मैकमैहन अभी भी ब्रोकन जिमिक के लिए काफी कुछ कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि किसी मेन इवेंट में जैफ हार्डी को जल्द ही बड़ा पुश दिया जा सकता है तांकि वो फिर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करें।
फिलहाल रैसलमेनिया 33 के बाद लैसनर अभी तक नजर नहीं आए है। शिड्यूल के अनुसार रैसलमेनिया 34 तक ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। हो सकता है कि जैफ हार्डी को आगे अकेले रन कराकर क्रिएटिव टीम उऩ्हें फ्यूचर में लैसनर के साथ टकरा सकती है।
पेबैक पीपीवी में हार्डी ब्यॉइज को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। उनका सामना शेमस और सिजेरो से होगा।
Published 29 Apr 2017, 10:38 IST