Wrestling Observer Radio के मुताबिक जैफ हार्डी ने रिंग में वापसी के लिए ट्रेनिंग शुरु कर दी है। जैफ हार्डी के लिए प्लान तैयार हो रहा है जिसके चलते शायद वो रैसलमेनिया या उससे पहले वापसी कर सकते हैं। वहीं किस वक्त जैफ कमबैक करेंगे इस जानकारी सामने नहीं आई हैं। जैफ हार्डी को पिछले साल सिंतबर में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। इस सर्जरी के बाद बताया गया था कि जैफ को लगभग 6 से 9 महीनों के लिए रिंग से बाहर रहना होगा। जिसको देखते हुए जैफ का रैसलमेनिया का हिस्सा होना सवालों के घरे में था लेकिन जैफ ने सात महीने में कमबैक के रास्ते पर कदम रख दिया है। WWE की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक जैफ हार्डी ने काफी वक्त रिहैब में बिताया जबकि जैफ अक्टूबर से वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इससे पहले जैफ की वापसी का वक्त इस साल मई का बताया गया था।जैफ जिस तरह से मेहनत कर रहे है उससे कयास लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया 34 का हिस्सा बन सकते हैं। रैसलमेनिया 34, 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल ) को होने वाली है। हालांकि WWE की तरफ से जैफ की वापसी पर कोई जानकारी नहीं आई है। जैफ के लिए कुछ लोगों का मानना है कि वो रिंग में अब ब्रदर नीरो के गिमिक में आएंगे क्योंकि उनके भाई मैट हार्डी पहले ही वोकन हार्डी के लूक में नजर आ रहे हैं। इसके अलवा खबरें ये है कि कंपनी अब जैफ को सिंगल्स में बड़ा पुश देना चाहती हैं। कई साल पहले जैफ को हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए पुश मिला था, अब शायद बड़े खिताब के लिए जैफ को पुश मिल सकता है। खैर, जैफ हार्डी अपने कंधे की चोट से उबर चुके हैं और रिंग रिटर्न के लिए मेहनत कर रहे हैं। जैफ के भाई मैट हार्डी अभी ब्रे वायट के खिलाफ फिउड में है लेकिन देखना होगा कि जैफ की वापसी के बाद क्या क्या नजर आता है।