कंधे की चोट के कारण WrestleMania 34 तक रिंग में नजर नहीं आएंगे जैफ हार्डी

रैसलमेनिया 33 में धमाकेदार वापसी कर टैग टीम चैंपियन बनने वाले जैफ हार्डी और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, जैफ हार्डी रैसलमेनिया 34 तक रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। जैफ हार्डी फिलहाल कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। जैफ हार्डी की कंधे की चोट को लेकर खबरें तब सामने आई, जब वो 22 सितंबर को सैकरामेंटो में हुए लाइव इवेंट में परफॉर्म नहीं कर पाए। इस हफ्ते की रॉ शुरु होने से कुछ घंटों पहले WWE.com ने बताया कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जैफ हार्डी के कंधे में गभीर चोट आई है, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। जैफ हार्डी ने अपनी चोट पर बयान देते हुए कहा, "चोटिल होना काफी दुखद है। मुझे प्रो रैसलिंग से बहुत प्यार है। काफी बुरा महसूस होता है जब आपको पता चलता है कि आप किसी मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब मुझे खुद को ठीक होकर फिर से लड़ने के लिए तैयार होना होगा। कंधे की चोट को पूरी तरह से ठीक करवाकर फिर से शानदार वापसी करूंगा।" शेमस और सिजेरो दोनों ऐसी ही कंधे की चोट से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्हें करीब 4 से 6 महीने के लिए रिंग से दूर रहना पड़ा। इसका मतलब है कि जैफ हार्डी रैसलमेनिया 34 तक नजर नहीं आएंगे। केज साइड सीट्स ने रैसलिंग ऑब्जर्वर की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि जैफ हार्डी कंधे की चोट के अलावा घुटने की समस्या से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में उनको पूरी तरह से ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। जैफ हार्डी की सर्जरी अगले हफ्ते होगी। ऑपरेशन होने के बाद ही साफतौर पर पता चल पाएगा कि उन्हें ठीक होने में कितना टाइम लगेगा। WWE उनकी वापसी को बहुत ही यादगार बना सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि जैफ हार्डी की गैरमौजूदगी में WWE उनके भाई और टैग टीम पार्टनर मैट हार्डी का किस तरह से इस्तेमाल करती है।