न्यू ऑरलियन्स में हाल ही में हुई WWE की रैसलमेनिया पार्टी में जैफ हार्डी ने रैसलमेनिया 34 में अपनी वापसी होने का खुलासा किया है।हार्डी ने दावा किया है कि वो रैसलमेनिया 34 आने से पहले ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। वहीं अगले साल रैसलमेनिया में हिस्सा भी लेंगे। हार्डी काफी समय से अपनी इंजरी की वजह से बाहर हैं। जिसमें उन्हें सही तरीके से ट्रीटमेंट के लिए कहा गया और तब तक वापसी लेने को नहीं कहा गया जब तक को पूरी तरह से ठीक ना हो जाएं। इसी साल के सितंबर में हार्डी को टॉर्न लेबरम और टॉर्न रोटेटर कफ जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा था। नवंबर 17 को न्यू ऑरलियन्स में हुई पार्टी में जैफ हार्डी शामिल हुए थे। वहीं वो बड़ी तेजी के साथ अपनी इंजरी को रीकवर कर रहे हैं हालांकि जैफ अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी के चलते वो पार्टी में भी हाथ में पट्टी पहने हुए नजर आए थे। हार्डी ने अपने फैंस से दावा किया है कि वो अगले साल होने वाली रैसलमेनिया 34 में जरूर वापसी लेंगे और उन्होंने अपने पुनर्वास प्रक्रिया (रीहैब प्रोसेस) के बारे में जिक्र नहीं किया। इन सब बातों से ये साबित होता है कि पूर्व WWE चैंपियन जल्द ही ठीक होकर रैसलमेनिया में शामिल होंगे। 8 अप्रैल, 2018 में लूसियाना में मर्सिडीज बेंज सुपरडूम में होने वाली रैसलमेनिया 34 से पहले जैफ हार्डी दावा करते हैं कि वो WWE में लौट आएंगे। लेखक-जॉनी पेन, अनुवादक मोहिनी