WWE में कभी 450 सप्लैश मूव का इस्तेमाल नहीं करेंगे जैफ हार्डी

Ankit

The Art Of Wrestling पोडकास्ट में जैफ हार्डी ने शिरकत की और खुलासा कि WWE में अब उनका मन स्पलैश 450 मूव करने का नहीं करता है और अब वो इस मूव को अपने गिमिक से हटाना चाहते हैं। जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने WWE में रैसलमेनिया 33 के दौरान वापसी की थी। इस टीम की लगभग 7 साल बार इस कंपनी में वापसी हुई है। हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 में आते ही रॉ की टैग टीम चैंपियमशिप जीती जबकि पेबैक में शेमस और सिजेरो के खिलाफ अपने खिताब को डिफेंड भी किया। 39 साल जैफ हार्डी ने कहा कि भविष्य में 450 स्पलैश मूव करने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। जबकि स्वान टॉम बॉम्ब को वो करते रहेंगे क्योंकि फैंस इस मूव को काफी पसंद करते हैं। जैफ के मुताबिक- " मैं इस लिए 450 स्पलैश नहीं करना चाहता क्योंकि उससे मरे कंधो पर काफी असर पड़ता है, इससे मेरी कॉलरबोन भी टूट सकती है, इसलिए मैं स्वानटॉन से काफी खुश हूं और ये करता रहूंगा। " हालांकि स्पलैश 450 को कुछ फैंस पसंद करते है तो कुछ नहीं लेकिन ये साफ है कि जैफ को अगर अपने करियर को आगे बढ़ाना है तो उन्हें अपने कुछ खतरनाक मूव से बचके रहना होगा या फिर उन्हें छोड़ना होगा। देखा जाए तो जैफ अगर इस मूव को नहीं करते तो काफी फायदा होगा। दरअसल, जैफ हार्डी के सभी मूव को WWE यूनिवर्स पंसद करता है लेकिन सबसे ज्यादा स्वानटॉम बॉम्ब सभी को अच्छा लगता है। फिलहाल, मैट और जैफ ने रॉ के एक्सक्लूसीव पीपीवी पेबैक में सिजेरो और शेमस के खिलाफ रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को बरकरार रखा। वहीं मैच के बाद शेमस और सिजेरो ने हार्डी बॉयज पर पीछे से अटैक कर दिया। इन दोनों की दुश्मनी अब रॉ के एपिसोड में देखने को मिलेगी, देखना दिलचस्प ये होगा कि कितने वक्त तक हार्डीज के पास उनका खिताब रहता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications