जैफ हार्डी पिछले 20 सालों से प्रो-रैस्लिंग का एक बड़ा नाम रहे है। उन्होने कई ऐसे मैच खेले हैं, जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे। क्योंकि कई मैचों में उन्होने अपनी बॉडी को भी दाव लगा दिया है। और इसी वजह से उनकी सर्जरी कई बार हुई है। ऐसा कहा जा रहा है की हार्डी की एक और सर्जरी होने वाली है, इस बार उनकी चोट घुटने में लगी है। अभी तक उनकी चोट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मली है, लेकिन एक बात साफ है की उनकी इस सर्जरी के बाद ही रिंग में वापसी होगी। TNA में अभी जैफ सबसे बड़े बेबीफेस हैं। और वो अभी यहाँ इतने फेमस हैं की उनके बिना इस कंपनी का चलना थोड़ा मुश्किल है। सर्जरी आने वाले साल में हो सकती है, इसलिए वो कम से कम कई महीनों के लिए बाहर हो गए हैं।
Edited by Staff Editor