मैट हार्डी और जैफ हार्डी की ओर से WWE में कई बार ब्रोकन गिमिक की झलक देखने को मिली है। मैट हार्डी ने TNA में रहते हुए इस गिमिक से नई कामयाबी हासिल की। पिछले कुछ दिनों में दोनों ही भाई खुलकर इस गिमिक को लेकर WWE टीवी पर काफी मुखर दिखाई दिए हैं, लेकिन अभी इसके राइट्स को लेकर TNA के साथ कोई करार नहीं हो पाया है। जब भी मैट हार्डी ब्रोकन गिमिक को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं, तभी उनकी उम्मीदों को किसी न किसी रूप में झटका लग जाता है। ये रैसमलेनिया 33 में हार्डी बॉयज़ की वापसी के बाद से ही चला आ रहा है। इस पूरे मुद्दे को लेकर जैफ हार्डी काफी शांत दिखाई दिए हैं। जैफ हार्डी अपने करियर के पहले दौर की तरह ही फेस पेंट लगाकर नजर आए और उन्हें इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की। जिसमें टूटे हुए कांच दिखाई दे रहे थे, इसे ब्रोकन गिमिक से जोड़कर देखा जा सकता है। . . . . A post shared by #BrotherNero DELETED (@jeffhardybrand) on Jul 20, 2017 at 7:49am PDT अभी एंथम स्पोर्ट्स और जैफ, मैट हार्डी के बीच इस गिमिक के इस्तेमाल को लेकर विवाद चल रहा है और दोनों ही पार्टियों में आम सहमति नहीं बन पाई है। आने वाले समय में देखने वाली बात होगी कि इस मामला किस ओर जाता है।