पेबैक में टैग टीम चैंपयिनशिप मैच के लिए हार्डी बॉयज़ और सिजेरो-शेमस की जोड़ी एक्शन में नजर आई। हार्डी बॉयज़ की नजर टैग टीम चैंपियनशिप को बचाने में पर थी और शेमस और सिजेरो की जो़ड़ी दूसरी बार टैग टीम टाइटल जीतने की फिराक में थी। मैच के दौरान जैफ हार्डी का एक दांत टूट गया। मैच खत्म होने के बाद जैफ हार्डी बैकस्टेज डॉक्टर के पास चैकअप कराने के लिए गए। नीचे दी गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैफ हार्डी का ऊपर का एक दांत टूट गया है। जैफ हार्डी ने सामने वाले ऊपर के दांत को लेकर भी डॉक्टर से शिकायत की, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि बाकी सब ठीक है। हालांकि इतना नहीं पता चल पाया है कि मैच के किस हिस्से के दौरान उनके फेस पर चोट लगी, जिसकी वजह से दांत टूटा। टैग टीम चैंपियन जैफ हार्डी और उनके फैंस के लिए घबराने की कोई बात नहीं है। EXCLUSIVE: #RAW Tag Team Champion @JEFFHARDYBRAND receives medical attention for his broken tooth after #WWEPayback. pic.twitter.com/jYpjKnXhIN — WWE (@WWE) May 1, 2017 पेबैक में टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए पहले शेमस-सिजेरो और बाद में हार्डी बॉयज़ ने एंट्री ली, दोनों ही टीमों को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मैच की शुरुआत में हार्डी बॉयज़ ने बढत बनाई, लेकिन उनकी बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रही। दोनों ही टीमों ने मैच के दौरान अपने दाव एक दूसरे पर लगाकर मैच को जीतने की कोशिश की, लेकिन कोई भी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं था। आखिर में जैफ हार्डी ने स्वॉन्टन बॉम्ब देकर मैच जीता और टैग टीम चैंपियनशिप बरकरार रखी। आपको बता दें कि जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने 7 साल बाद WWE में वापसी रैसलमेनिया 33 के दौरान की। वापसी करते हुए हार्डी बॉयज़ ने फैटल 4 वे लैडर्स मैच में जीत दर्जी की और रॉ के नए टैग टीम चैंपियन बने। ONE-TWO-THREEEEE! SWANTON BOMB seals the deal as @JEFFHARDYBRAND and @MATTHARDYBRAND retain the #Raw #TagTeamTitles! #WWEPayback pic.twitter.com/Y1Qa9U6cHs — WWE (@WWE) May 1, 2017