पूर्व टैग टीम चैंपियन जैफ हार्डी को जल्द ही सर्जरी करानी पड़ सकती है

जैफ हार्डी ने आधिकारिक तौर पर रिंग में परफॉर्म करने से पहले ही प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना जलवा दिखा दिया था। इस बीच 40 साल के हार्डी ने कभी भी 100 प्रतिशत देने से पीछे नहीं हटे और इस कारण वो कई बार चोटिल भी हुए। Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के अनुसार इस समय उनके कंधे में चोट लगी हुई है और उन्हें जल्द ही सर्जरी करानी पड़ सकती है । हार्डी बॉयज ने अपना नाम रिंग के अंदर जबरदस्त रिस्क लेते हुए ही बनाया है और उन्हें हार्डकोर टैग टीम भी कहा जाता है। हार्डी बर्दर्स कई शानदार इवेंट्स के भी हिस्सा रहे है। रिंग के अंदर जब भी वो कदम रखते हैं, वो अपनी बॉडी को लाइन पर लगाने से पीछे नहीं हटते। लॉर्थ कैरोलिना से आने वाले यह हार्डी बॉयज ने WWE में अपना करियर दूसरे टैलंट को ऊपर रखने के लिए किया था, लेकिन जल्द ही उनके काफी फैन बन गए। हार्डी बॉयज ने जब इस साल रैसलमेनिया 33 में हुए रॉ टैग टीम टाइटल के लिए लैडर मैच के दौरान वापसी की, तो उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। उसके बाद से ही यह दोनों WWE प्रोग्रामिंग का मुख्या हिस्सा रहे हैं। प्रो रैसलिंग की रिपोर्ट के अनुसार जैफ हार्डी इस समय चोटिल हैं, उनका कंधा उन्हें दिक्कत दे रहा है और इसी वजह से WWE ने उन्हें लाइव इवेंट से भी हटा दिया था। हार्डी बॉयज को इवेंट में द क्लब से भिड़ना था, लेकिन मैट हार्डी ने कार्ल एंडरसन से सिंगल्स मैच लड़ा। इस बात की अभी पुष्टी नहीं है कि वो अभी सर्जरी कराएंगे य नहीं, लेकिन इस बारे में और जानकारी उनके WWE डॉक्टर से मिलने के बाद ही मिल पाएगी। हालांकि सूत्रों की माने तो उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इस हफ्ते हुई रॉ में भी वो अपने कंधे को दर्द में पकड़े हुए थे, तो इस मामले को WWE डॉक्टर्स को काफी गंभीरता से देखना होगा।