हाल में में इंजरी के बाद जैफ हार्डी ने WWE में वापसी की है। जैफ हार्डी ने कंपनी को एक और मौका देने के लिए धन्यवाद दिया है। कोरी ग्रेव्स के पॉडकास्ट ऑफ्टर दे बेल में हार्डी ने कहा कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव में है और यहां अपना बेस्ट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें-2 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 2 जो नापसंद करते हैं
जैफ हार्डी ने कहा,
मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता हूं। मुझे पता है कि बहुत कुछ हासिल मैं यहां पर कर चुका हूं। इस समय स्थिति मुझे पता है और WWE ने मुझे जो लास्ट चांस दिया है और जो भरोसा जताया है उसके लिए थैंक्स। मैं अब सच्चा रहकर बेस्ट परफॉर्म करना चाहता हूं। कुछ और साल है तब तक मैं अपना शत प्रतिशत दूंगा।
जैफ हार्डी ने ये भी कह दिया है कि वो करियर खत्म होने से पहले WWE चैंपियनशिप और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। अभी स्मैकडाउन में ये उम्मीद है कि जैफ हार्डी की स्टोरीलाइन शेमस के साथ शुरू हो जाएगी। जैफ हार्डी का रिकॉर्ड काफी अच्छा WWE में रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव रहा है। इंजरी भी काफी उनको आई। उनके भाई मैट हार्डी WWE से चले गए है। दोनों का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। फैंस चाहते हैं कि जैफ हार्डी अब शानदार मैच दें। अब जैफ हार्डी का करियर अंतिम पड़ाव में है। और इस समय उन्हें अच्छे मौके चाहिए। शेमस के साथ उनकी स्टोरीलाइन चल रही है। दोनों काफी अनुभवी सुपरस्टार हैं। दोनों अच्छा मैच दे सकते हैं। फैंस इनके मैच का इंतजार कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं