वीडियो: जब RAW में 30 फुट की ऊंचाई से स्पाइडरमैन की तरह कूदे जैफ हार्डी

14 जनवरी 2008 को रॉ के एक एपिसोड के मेन इवेंट में उस समय के इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच था। बैल रिंग होते ही ऑर्टन ने हार्डी को लो ब्लो दिया, जिसके बाद मैच को डिसक्वालिफ़ाय कर दिया गया। हालांकि ऑर्टन वहीं नहीं रुके, वो माइक लेकर रिंग में आए और उन्होंने कहा कि एक्शन अभी खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने हार्डी के ऊपर हमला जारी रखा और उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया। इसके बाद वो हार्डी को RKO देने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जैफ बाल-2 बचे, इसके बाद दोनों लड़ते हुए रैंप तक पहुँच गए। उसके बाद जैफ ने ऑर्टन के मूव को काउंटर करते हुए उन्हें स्टेज से नीचे फेंक दिया। हालांकि उसके बाद जैफ ने जो किया उसको देखते हुए वहाँ बैठे कमेंटेटर भी चौंक गए। वो 30 फुट ऊंचे सेट पर चढ़े और वहाँ से उन्होंने ऑर्टन को अपना पसंदीदा मूव स्वोंटन बॉम्ब दिया। इसके बाद दोनों ही सुपरस्टार अपने होश में नहीं रहे और वही बेसुध हो गए। इन दोनों को एरीना से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर का इस्तेमाल करना पड़ा और उस दौरान भी इन दोनों सुपरस्टार्स को बिल्कुल भी होश नहीं था। इस वीडियो में फैंस वो खास और खतरनाक पल देख पाएंगे:

youtube-cover