पूर्व WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसकी वजह से WWE के दिनों की दोनों की मैचों की याद ताजा हो गई। शो के मेन इवेंट में 3 बार के पूर्व TNA वर्ल्ड चैंपियन और 3 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जैफ हार्डी का सामना पूर्व 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो के साथ होगा। ये 12 अक्टूबर को लूचा लिमिटाडो इवेंट के लिए याकिमा वैली सनडूम में होगा।
आखिरी बार ये दोनों स्टार्स 2009 में WWE में एक दूसरे से भिड़े थे। ये स्मैकडाउन में नंबर 1 कंटैंडर के लिए फैटल 4 वे मैच था। जैफ हार्डी और रे मिस्टीरियो के बीच एक यादगार मैच हुआ। दोनों ही स्टार्स ने मैच में अपनी पूरी जी जान लगा दी। लेकिन आखिर में जीत जैफ हार्डी के हाथ लगी। जैफ हार्डी ने उसी साल 2009 में WWE छोड़ दी, लेकिन रे मिस्टीरियो ने कंपनी के साथ करार जारी रखा। उन्होंने 2014 में अपना आखिरी मैच लड़ा। रे मिस्टीरियो की WWE में वापसी करने की अफवाहें भी सामने आई हैं। इस मैच के अलावा शो में एल हिजो डैल सैंटो, सैंटो जूनियर का सामना पिकोसिस और डा जूस जुवेंटड के साथ होगा। पूर्व WWE स्टार MVP पूर्व NXT स्टार सैमी कैलीहन के साथ फाइट करते हुए नजर आएंगे।