इस वीकेंड में विज़ार्ड वर्ल्ड कॉमिक कॉन, शिकागो में जैफ हार्डी ने अपने पोटेंशियल ड्रीम मैच के बारे में बात की। हार्डी ने मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस का नाम लिया, जिनसे वह अपने भाई मैट हार्डी के साथ भिड़ना चाहेंगे। और इतना ही नहीं वह उन्हें हैल इन ए सेल मैच में सामना करना चाहते हैं। जैफ हार्डी का एम्ब्रोज़ और रॉलिंस के साथ इतिहास कुछ खासा लम्बा नहीं रहा है। पूर्व शील्ड पार्टनर्स ने समरस्लैम 2017 में हार्डी को हराकर रॉ टैग टीम टाइटल का ख़िताब जीता था। इसके बाद रॉ में भी रॉलिंस और एम्ब्रोज़ की जोड़ी ने हार्डी बॉयज़ को एक बार फिर मात दी। यह पहला मौका था जब चारों रैसलर्स ने रिंग शेयर कर किया था और सिर्फ यह एकमात्र समय था जब जैफ हार्डी ने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। जहां जैफ को हैल इन ए सेल मैच में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रोलिंस की जोड़ी का समाना करना चाहेंगे, वह अन्य विकल्पों के लिए भी ओपन हैं। जैफ ने लैडर मैच में का भी आईडिया भी दिया जो एक पॉसिबिलिटी और हो सकती है। इस साल का हैल इन ए सेल इवेंट छह हफ्ते बाद 8 अक्टूबर को होने वाला है। दुर्भाग्यवश, जैफ़ के लिए शो एक स्मैक डाउन एक्सक्लूसिव इवेंट होगा। और अगर रोस्टर में कुछ बदलाव नहीं होते हैं तो इस मैच के होने की पॉसिबिलिटी काफी कम नज़र आती है। जैफ को अगर यह मैच लड़ना है तो उन्हें अगले साल के हैल इन ए सेल मैच 2018 शो तक का इंतज़ार करना होगा जब यह रॉ एक्सक्लूसिव इवेंट होगा। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हार्डीज़ VS एम्ब्रोज़ और रॉलिंस रॉ टैग टीम डिवीज़न में एक शानदार फिउड है और अगर यह हैल इन ए सेल मैच या लैडर मैच होता है तो WWE यूनिवर्स को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।