रोमन रेंस का मैच अब रेसलमेनिया में WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग के खिलाफ होने वाला है। रेसलमेनिया में इससे पहले भी रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ चुके हैं। माना जा रहा है कि रोमन रेंस आसानी से गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियन बन जाएंगे लेकिन उलटफेर की भी काफी उम्मीदें है। इसी के साथ जल्द वापसी करने वाले पूर्व चैंपियन जैफ हार्डी अब रिंग में जल्द से जल्द रोमन रेंस से लड़ना चाहते हैं।WWE बैकस्टेज पर रैने यंग ने जैफ हार्डी से मैच को लेकर बातचीत की।मैं चाहता हूं कि एक बार रोमन रेंस के खिलाफ काम करुं। अगर ये मैच रेसलमेनिया में हो जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। अगर मैं उनके साथ लड़ता हूं तो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी"I feel there's a huge moment between me and @WWERomanReigns." - @JEFFHARDYBRAND on who he wants to face when he comes back to action.#WWEBackstage pic.twitter.com/LZpzY5pvEx— WWE on FOX (@WWEonFOX) March 4, 2020जैफ हार्डी चोट के कारण काफी समय से रिंग से दूर हैं लेकिन अब वो लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जैफ हार्डी उन रेसलर्स में से एक है जो अपने मूव्स के लिए जाने जाते हैं। जैफ ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ कई बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। हालांकि काफी साल पहले जैफ हार्डी ने कंपनी को छोड़ दिया था लेकिन रेसलमेनिया 33 में तूफानी वापसी करते हुए हार्डी बॉयज ने टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस की वजह से WWE WrestleMania 36 की जगह बदल सकती हैवापसी के कुछ वक्त बाद जैफ को मैट हार्डी से अलग कर दिया गया था। जैफ ने रैंडी ऑर्टन ने के साथ पुरानी कहानी शुरु की। जैफ का करियर सिंगल्स में काफी अच्छा रहा है। अब जब जैफ हार्डी रिंग में लड़ने के लिए तैयार है तो WWE क्रिएटिव भी उनको एक अच्छी स्टोरीलाइन दे सकती है। खैर, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या जैफ हार्डी की रोमन रेंस से लड़ने की मुराद पूरी होती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं