'जैफ हार्डी ने दर्द के बावजदू WrestleMania में टैग टीम मैच लड़ा'

रैसलमेनिया 33 में एक चौंकाने वाला पल देखने को मिला, जब हार्डी बॉयज़ ने टैग टीम लैडर्स मैच के लिए एक शानदार वापसी की। उन्होंने कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज़, सिजेरो-शेमस, एंजो-कैस को फैटल 4 वे मैच में हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर के मुताबिक, जैफ हार्डी रैसलमेनिया मैच के दौरान काफी दर्द में थी। द हार्डी बॉयज़ का हाल ही में TNA के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद से हार्डी बॉयज़ दुनिया भर के रैसलिंग प्रोमोशंस में टैग टीम टाइटल जीतने की कोशिश कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने ROH टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। जैफ हार्डी ने खुद ही कहा था कि हार्डी बॉयज़ अभी फिलहाल रिंग ऑफ ऑनर(ROH) में ही रहेंगे। इसी वजह से उनकी रैसलमेनिया 33 में WWE में वापसी बहुत चौंकाने वाली थी। रैसलमेनिया से 1 रात पहले रिंग ऑफ ऑनर के इवेंट में हार्डीज़ का सामना ROH टैग टीम टाइटल के लिए लैडर्स मैच में द यंग बक्स के साथ हुआ था। मैच के दौरान जैफ हार्डी ने कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल किया था। डेव मैल्टजर के मुताबिक, ROH के दौरान हुए मैच में जैफ हार्डी की काफी पिटाई हुई थी। रैसलमेनिया के दौरान वो काफी समय तक एरिना में नहीं गए थे। जैफ ने होटल के लोगों को बताया था कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है और उन्हें थोड़ा आराम करना है। हार्डी बॉयज़ का सामना रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ हुआ, जहां उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दोनों को हराया और अपना टाइटल वापसी के बाद पहली बार डिफेंड किया। ऐसा लग रहा है कि हार्डीज़ WWE रॉ का फुल टाइम के लिए हिस्सा बन गए हैं। रैसलमेनिया मैच के दौरान जैफ हार्डी को देखकर कतई नहीं लगा कि उन्हें किसी तरह की चोट लगी हुई है या वो दर्द में हैं। उन्हें मैच के दौरान शानदार काम किया और 20 फीट ऊंची लैडर से सिजेरो और शेमस पर स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया।